March 21, 2023

Selfiee: बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हुई अक्षय कुमार की फिल्म, सेल्फी ने पहले दिन किया केवल इतना कलेक्शन

wp-header-logo-995.png

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी
Selfiee Day 1 Box Office Collection: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म सेल्फी के प्रमोशन में खूब मेहनत की। मूवी के गानों कुड़ी चमकीली, मैं खिलाड़ी और कुड़िये नी तेरी वाइब ने सोशल मीडिया पर धमाल भी मचाया। इंस्टाग्राम पर सेलेब्स से लेकर फैंस ने खिलाड़ी कुमार की फिल्म के गानों पर रील्स भी बनाई। बावजूद इसके सेल्फी फिल्म शानदार ओपनिंग नहीं कर सकी है। मेकर्स और स्टारकास्ट की उम्मीदों पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के आंकड़ों ने पानी फेर दिया है। चलिए जान लेते हैं कि पहले दिन इमरान हाशमी और अक्षय कुमार की फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है।

बॉक्स ऑफिस पर सेल्फी ने की इतनी कमाई
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय की फिल्म का जादू सिनेमाघरों में पहले दिन नहीं चल पाया है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर कलेक्शन डाटा शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने सभी थिएटर्स के कलेक्शन का आंकड़ा शेयर किया है। वहीं सैकलिन की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सेल्फी को महज 3 करोड़ की ओपनिंग मिली है। 150 करोड़ के बजट से बनी सेल्फी फिल्म की जबरदस्त ओपनिंग के कयास लगाए जा रहे थे। हालांकि, डाटा देखने के बाद साफ नजर आ रहा है कि पहले ही दिन फिल्म की खस्ता हालत हो गई है और अक्षय अपनी एक्टिंग से लोगों को लुभाने में नाकाम रहे हैं।
#Selfiee opening day collection is only 2CR. It was the most promoted film in recent years and opened in more than 2,000 screens. Last time a star faced such humiliation was Salman Khan for #NaiyoLadga Meanwhile, Akshay’s fans are going underground & deactivating their accounts. pic.twitter.com/5dwRUFDgqU
फिल्म को नहीं मिली अच्छी ओपनिंग

राज मेहता की निर्देशित सेल्फी मलयालम फिल्म ड्राइविंग लाइसेंस की आधिकारिक हिंदी रीमेक है। इसमें अक्षय कुमार ने विजय कुमार का किरदार निभाया हैं, जो एक सुपरस्टार की भूमिका में है। इमरान हाशमी को अक्षय के फैन और आरटीओ ऑफिसर की भूमिका में दिखाया गया है। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बात करें तो अक्षय और इमरान के साथ ही डायना पेंटी भी अहम रोल की भूमिका अदा कर रही है। फिल्म के प्रोड्यूसर कोई और नहीं बल्कि खुद फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर निर्माता में से एक करण जौहर है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि सेल्फी मूवी वीकेंड पर कितना कलेक्शन कर पाती है।
#Selfiee at national chains… *Day 1* biz…#PVR: 64 lacs#INOX: 43 lacs#Cinepolis: 23 lacs
⭐️ Total: ₹ 1.30 cr
Nett BOC.
SHOCKINGLY LOW NUMBERS

2023 releases… national chains only – *Day 1* biz…
⭐️ #Pathaan: ₹ 27.08 cr
⭐️ #Shehzada: ₹ 2.92 cr
Nett BOC. pic.twitter.com/Gi9W9gaqep

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source