March 29, 2023

साप्ताहिक सिंह राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

wp-header-logo-1008.png

सिंह राशि

करियर

जो लोग एडमीनिस्ट्रेशन रिलेटेड काम, कम्प्यूटर, तकनीक या खेल से जुड़े हैं, उन्हें आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है. नौकरी पेशा लोगों के लिए समय अच्छा है. बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. युवा वर्ग प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देगें. शोध,अनुसंधान, अध्ययन के लिए समय अच्छा है.

पर्सनल लाइफ

इस सप्ताह पर्सनल लाइफ सुखद रहेगा. लव लाइफ के आपसी रिश्ते में तनाव दूर होगी.कुछ लोगों के इंटरनेट, फेसबुक, ई-मेल के जरिये नये प्रेम-प्रसंग का शुरूआत हो सकता है.

फैमिली लाइफ

किसी शुभ कार्य में धन व्यय होगा. संतान पक्ष से महत्वपूर्ण समाचारों की प्राप्ति होगी. गुप्तशत्रु आपके फैमिली लाइफ में अड़चने उत्पन्न करने का प्रयास करेगें. वाहन की सवारी सावधानी से करें दुर्घटना होने की संभावना.

शुभ दिन- रविवार, बुधवार

शुभ रंग- पिंक, तोते जैसा रंग

शुभ तारीख- 26, 3

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source