March 27, 2023

साप्ताहिक वृष राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, जानें शुभ रंग, तारीख

wp-header-logo-1047.png

वृष राशि

करियर राशि

इस सप्ताह आप अपने काम में बहुत ज्यादा क्रिएटिव रहेंगे. सकारात्मक ऊर्जा से भरे रहेंगे. करियर में भी आपको एक नई दिशा मिलने की संभावना है. उस दिशा की तरफ चलकर आप अपने करियर में ऊंचाइयों को छू पाएंगें. धन निवेश संबंधी योजनाएं पर विचार-विमर्श करना बेहतर होगा. जॉब में सहकर्मियों से सहयोग तथा बॉस के मदद से प्रशंसनीय कार्य करने का अवसर मिलेगा.

पर्सनल लाइफ

पर्सनल लाइफ में कुछ चेंजेस आएंगे. प्रेम संबंधों में पुरानी बातों को भूलकर, ईगो को कंट्रोल कर अपनी आपसी संपर्क में मधुरता लाने का प्रयास करें. विवाह योग्य युवक-युवतियों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा.

फैमिली लाइफ

फैमिली लाइफ में आपको अपने का प्यार और आशीर्वाद मिलेगा. रिश्तेदारों का आवागमन बना रहेगा. परिवार में मांगलिक कार्य होने की योग है. घर-गृहस्थी में सुख-सुविधा, खुशी का माहौल रहेगा.

शुभ दिन- सोमवार, शनिवार

शुभ रंग- दुधिया, नीला

शुभ तारीख-27, 4

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source