साप्ताहिक धनु राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

धनु राशि
करियर
इस सप्ताह आप अपनी उपलब्धियों से उत्साहित रहेगें. प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देंगे. प्रोफेशनल्स को जॉब मिलेगी. इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होगें. कोई हर्षदायक समाचारों की प्राप्ति होगी. जिससे मानसिक परेशानी दूर होगी. बिजनेस में उन्नति के लिए नयी योजना बनेगी.
पर्सनल लाइफ
प्रर्सनल लाइफ में जो लोग नये संबंध में बंधना चाहते हैं उन लोगों को भाग्य साथ देगा.अविवाहितों विवाह होने का प्रस्ताव मिलेगा.
फैमिली लाइफ
इस सप्ताह आप फैमिली लाइफ की जिम्मेदारी का निर्वाह ठीक तरह से कर पायेगें.परिवार में किसी नये सदस्य के आगमन से हर्ष-उल्लास का वातावरण बनेगा.प्लाट या फ्लैट या दुकान खरीदने का योजना बन सकता है.
शुभ दिन- सोमवार, शनिवार
शुभ रंग- दुधिया, काला
शुभ तारीख- 27,4
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची