March 21, 2023

साप्ताहिक कुंभ राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, जानें शुभ रंग, तारीख

wp-header-logo-1065.png

कुंभ राशि

करियर

इस सप्ताह करियर के क्षेत्र में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा. बिजनेस में कई बड़ा ऑडर आपकी लापरवाही से हाथ से निकल जाएगा. शेयर्स,परीक्षा- प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता मिलने में कुछ विलम्व होने की संभावना. उच्चशिक्षा तथा नई जॉब के लिए विदेश यात्रा का योग है.

पर्सनल लाइफ

प्यार-मोहब्बत और रोमांस के लिए समय अनुकूल है. पार्टनर के साथ मनोरंजन स्थान पर घूमने जाने का अवसर मिलेगा. कुछ लोगों के नये प्रेम संबंध आरंभ हो सकता.

फैमिली लाइफ

पारिवारिक जीवन में सुख-दुःख की समानता रहेगी. कठिन परिश्रम से महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी. रोग-ऋण-शत्रुबाधा का सामना करना पड़ेगा. परिवार में शुभ कार्य होने की योग है. स्वजन-मित्रों का सहयोग मिलेगा.

शुभ दिन- रविवार, शुक्रवार

शुभ रंग- लाल, सफेद

शुभ तारीख- 26, 28

डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366

झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त

मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची

source