साप्ताहिक कन्या राशिफल 26 फरवरी 2023 से 4 मार्च 2023 : कैसा बीतेगा यह सप्ताह, शुभ रंग, तारीख जानें

कन्या राशि
करियर
इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी के प्रयास में हैं तो प्रयास जारी रखें शीघ्र ही आपको सफलता मिलने की योग है. व्यावसायिक शिक्षा में प्रवेश करना चाह रहें तो आपको सफलता मिलेगी. किसी नये बिजनेस का योजना बना रहें है तो समय अनुकूल है. फाइनेंशियल मेटर के लिए की गई ट्रैवल लाभप्रद सिद्ध होगा.
पर्सनल लाइफ
लव लाइफ में ग्लैमर और जादू लेकर आएगा. प्रेम-प्रसंग पहले चल रहा है और विवाह करने को इच्छुक हैं तो इस समय अनुकूल है आप अपना प्रस्ताव अपने भावना को साथी को व्यक्त करें.
फैमिली लाइफ
फैमिली लाइफ की परिस्थिति में सुधार होगा. पिछले सप्ताह लिए गये निर्णय फैमिली लाइफ के लिए लाभकारी सिद्ध होगा. भाई-बहनों से सहयोग, बड़े-बुजुर्गो से प्यार व आशीवाद मिलेगा. परिवार में शुभ कार्य सम्पन्न होगा.
शुभ दिन- बुधवार, शनिवार
शुभ रंग- हरा, आसमानी
शुभ तारीख- 1,4
डॉ.एन.के.बेरा- 8986800366
झाडखण्ड रत्न, ज्योतिष सम्राट, ज्योतिष शास्त्री, एकाधिक स्वर्ण पदक प्राप्त
मातृछाया ज्योतिष अनुंधान केन्द्र, मेन रोड काली मन्दिर के पास, रांची