March 23, 2023

रीट: पुलिस का पेपर लीक होने से इनकार, सक्रिय था गिरोह, कथित पेपर का मूल पेपर से नहीं हुआ मिलान

wp-header-logo-1002.png

news website
 कथित रीट पेपर के नाम पर दलाल ने वसूले थे दस लाख रुपए
जोधपुर. शिक्षक भर्ती के लिए शनिवार को आयोजित रीट परीक्षा में पेपर लीक होने की आशंका को पुलिस ने नकार दिया है।
जोधपुर पुलिस की ओर से बनाड़ थानाधिकारी ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि जो पर्चा(कथित पेपर) संदिग्धों से मिला था उसका मूल प्रश्न पत्र से मिलान नहीं हुआ है। इस बीच पुलिस ने प्रश्न पत्र की दलाली को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। पुलिस के अनुसार जो कथित प्रश्न पत्र मिला और जो आंसर शीट मैरिज गार्डन से मिली उसके लिए दलाल ने अभ्यर्थियों से दस लाख रुपए वसूले थे।
डीसीपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि शनिवार सुबह जिला पश्चिम की बनाड़ रोड पर स्थित उदयगढ़ मैरिज पैलेस पर छापा मारा गया था। जहां 29 अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र की आंसर की नोट कराई जा रही थी। पुलिस को मौके से लैपटॉप, प्रिंटर भी मिला। प्रथम दृष्टया यह सामने आया कि नकल करवाने का गिरोह चलाने वाले लोग ही यहां काम कर रहे थे। परीक्षार्थियों से बड़ी रकम लेकर पेपर सॉल्व कराया जा रहा था। फिलहाल पांच दलालों से पूछताछ की जा रही है। संदिग्ध परीक्षार्थियों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्हें पुलिस कस्टडी में परीक्षा दिलवाई गई है।
दस लाख रुपए में खरीदा था प्रश्न पत्र
गिरोह के सरगना सुरेश जाट से पूछताछ की जा रही है। अब तक की जांच में सामने आया कि उसने जालोर जिले के एक युवक से दस लाख रुपए में तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा का यह कथित प्रश्न पत्र खरीदा था। प्रश्न पत्र बेचने वाले का मोबाइल स्विच आॅफ है। पुलिस तलाश कर रही है। सरगना सुरेश जाट ने तीन सौ प्रश्नों का पत्र जोधपुर व आस-पास के अभ्यर्थियों को 5 से दस लाख रुपए में बेचने का सौदा किया था। इनसे मिले दस लाख रुपए प्रश्न पत्र बेचने वाले को दे दिए गए थे। पकड़ में आने वाले अभ्यर्थियों ने कितने रुपए दिए थे इस संबंध में जांच की जा रही है। पुलिस ने फिलहाल सरगना के पास रुपए मिलने से इनकार किया है।
मामला ठगी का लग रहा है: शर्मा
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने मीडियाकर्मियों के सवालों के जवाब में कहा कि प्रारंभिक रूप से यह मामला ठगी का लग रहा है। जोधपुर में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। पेपर लीक जैसी बात सामने नहीं आई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Your email address will not be published. Required fields are marked *







This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE

  • एजुकेशन
  • कर्नाटक
  • कोटा
  • गुजरात
  • Chambal Sandesh

    source