Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/latest-posts-block-lite/src/fonts.php on line 50

Deprecated: strpos(): Passing null to parameter #1 ($haystack) of type string is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/magic-content-box-lite/src/fonts.php on line 50
March 31, 2023

बीकानेर के कलाकारों ने जमाया रंग, उत्कल की धरती पर उतरा राजस्थानी रंग, शोभायात्रा से हुआ मिनी राजस्थानी मेले का आगाज

wp-header-logo-986.png

बीकानेर/राउरकेला। संस्कृति, सेवा, समर्पण के उद्देश्य को लेकर लाखों प्रवासी राजस्थानियों को जोड़ते हुए कार्य करने वाली राजस्थान परिषद के गोल्डन जुबली ईयर के उपलक्ष्य में चार दिवसीय स्वर्ण जयंती उत्सव “मिनी राजस्थानी मेला” का शनिवार को ऐतिहासिक, अद्भुत, अविस्मरणीय शोभायात्रा से आगाज हुआ।
राजस्थान फाउण्डेशन, राजस्थान पर्यटन, राजस्थान परिषद के संयुक्त तत्वावधान में उत्कल की धरती पर मानो राजस्थानी रंग उतर आया हो। शोभायात्रा में आगे-आगे घोड़ो पर राजस्थानी रौबिले कलाकार शोभा बढ़ा रहे थे वहीं मश्क वादन कलाकार मश्क बजा रहे थे। बीकानेर के कलाकार रौबीले अनिल कुमार बोड़ा, मस्कवादन कलाकार अंग्रेज सिंह, अर्जुन और बाबूलाल पुरोहित ने रंग जमाया।
राजस्थान परिषद के अध्यक्ष शैलेंद्र मारोठिया ने बताया कि चार दिवसीय मिनी राजस्थान मेला का भव्य आयोजन बसंती कॉलोनी डीएवी क्रिकेट मैदान में किया जा  रहा है। मध्यान्ह 2 बजे अमर भवन परिसर से एक शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में मुख्य मार्ग होते हुए बसंती डीएवी क्रिकेट मैदान तक पहुंचे। इस शोभायात्रा में 6 झांकियां राजस्थान से कलाकृतियां को दिखाकर उत्सव की शोभा बढ़ा रही थी।
शोभायात्रा को सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक व पर्यटन विभाग के कोलकाता व नार्थ ईस्ट प्रभारी हिंगलाजदान रतनू के ने रवाना किया। इस अवसर पर शैलेन्द्र मारोठिया, काशीप्रसाद झुनझुनवाला, गोपाल, जुगल किशोर, सुरेश केजरीवाल, पवन कुमार, गोपाल खेमाणी, मनीश तोदी, गोपाल चंद्र बंका,  पवन अग्रवाल, रिशी सेवक, पंकज अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, नटवर, दिलीप, दीपक कुमार, दीपक मोदी, सुरेश खेतान, विक्रम नितिन आनंद कुमार अग्रवाल, रश्मि खेमानी, अन्नपूर्णा, सीमा देवी, कुसुम अग्रवाल सहित अनेक चतुर्दिवसीय कार्यक्रमों को लेकर उत्साह से दिन रात एक किये हुए है।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source