March 20, 2023

पेपर लीक की आशंका पर कोटा में प्रदर्शन, गुंजल ने कहा-सरकार ने नौजवानों को किया माफिया तंत्र के हवाले

wp-header-logo-981.png

news website
संदेश न्यूज। कोटा. जोधपुर में पेपर लीक की आशंका से जुड़ा घटनाक्रम सामने आते ही भाजपा फिर राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर हो गई। कोटा में कोटा उत्तर पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल ने शनिवार दोपहर बाद नयापुरा कार्यालय से कलेक्ट्री तक सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकालकर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जलाया। कलेक्ट्री पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुंजल ने कहा कि आज परीक्षा प्रारंभ होने से पहले ही पेपर जोधपुर के एक मैरिज गार्डन में पहुंच गया। इस सरकार ने तय कर लिया है कि पेपर लीक होते रहेंगे यह आम बात है। यानी अब पेपर कराने की व्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नहीं बचा। परीक्षा तंत्र को माफियाओं के हवाले कर दिया, यह साधारण बात नहीं है। राजस्थान के लाखों नौजवान सपने संजोते हैं, अरमान पालते हैं, महीनों रात काली करके परीक्षा की तैयारी करते हैं, माता-पिता लाखों रुपए खर्च कर कोचिंग करवाते हैं और जब परीक्षा की घड़ी आती है, सपना पूरा करने का समय आता है तो सरकार उसके भविष्य के अरमानों पर पानी फेरकर माफिया तंत्र के हाथों उसका भविष्य बेच देती है। आज फिर ऐसा ही हुआ, लगातार राजस्थान में एक के बाद एक पेपर लीक होने व लीक होने की अफवाह भी आज नौजवानों के मन में असुरक्षा की भावना पैदा करती है कि मैं तैयारी करूंगा तो भी कोई गारंटी नहीं कि मेरा चयन हो जाएगा। गुंजल ने कहा कि आज यह एक सांकेतिक प्रदर्शन है। यदि और लीक होने की घटना सामने आई तो शीघ्र ही रणनीति बनाकर पूरे राजस्थान में पेपर लीक की घटनाओं को लेकर कोटा से ही एक बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
प्रदर्शन में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व पार्षद बृजेश शर्मा नीटू, पार्षद नवल सिंह हाड़ा, राकेश सुमन पुटरा, बीरबल लोधा, पूर्व पार्षद चंद्र प्रकाश सोनी, इंद्र कुमार जैन, विकास तंवर, वरिष्ठ कार्यकर्ता पंडित अनिल औदिच्य, मनीष शर्मा, प्रशांत सक्सेना, किशन प्रजापति, पंकज साहू, सत्य प्रकाश लोधा, मनीष कांत कछावा, घनश्याम कुमावत, अश्वनी मलेटी, मनीष गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Your email address will not be published. Required fields are marked *







This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE

  • एजुकेशन
  • कर्नाटक
  • कोटा
  • गुजरात
  • Chambal Sandesh

    source