इशारों में बता दी शैलेश लोढ़ा ने तारक मेहता सीरियल छोड़ने की वजह, कहा प्रोड्यूसर खुद को अभिनेता से बड़ा…

Shailesh Lodha: टीवी का पॉपुलर कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा इन दिनों शो की स्टारकास्ट की वजह से चर्चा में बना हुआ है। इस शो की खास बात है कि इसकी पॉपुलैरिटी की बदौलत ही किरदार निभाने वाले सभी स्टार्स को लोगों के बीच पहचान मिली है। हाल ही में तारक मेहता का रोल निभाने वाले शैलेश लोढ़ा ने शो को अलविदा कह दिया था। मेकर्स नए तारक मेहता को जरूर लेकर आ गए। लेकिन, फैंस को तो पुराने किरदारों से खास लगाव हो गया है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर शैलेश लोढ़ा के फैंस उन्हें वापस शो में लाने की डिमांड भी करते हैं। इस बीच पहली बार उन्होंने खुद खुलासा किया है कि आखिर किस वजह से वो शो से दूर हो गए हैं।
शैलेश लोढ़ा ने इशारों में कसा मेकर्स पर तंज
एक निजी चैनल के कार्यक्रम में शैलेश लोढ़ा अपनी कविता सुनाने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनसे तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की वजह पूछी गई। इसके जवाब में सीधे तौर पर तो एक्टर ने कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि, इशारों में ही सही शैलेश ने मेकर्स पर निशाना साध दिया है। शैलेश ने उदाहरण देते हुए बताया कि जब पुस्तक छापने वाले खुद को लेखक से बढ़ा समझने लगे तो लेखक को बताना पड़ता है कि आप उसकी रचनाओं को ही छाप रहे हैं। इसके बाद शैलेश ने कहा कि दुनिया का कोई भी प्रोड्यूसर किसी एक्टर से बड़ा नहीं हो सकता है, क्योंकि आप उस एक्टर की बदौलत ही शो चला पा रहे हो।
शैलेश ने जाहिर की अपनी नाराजगी
शैलेश लोढ़ा का बयान सुनने के बाद इतना तो साफ हो गया कि उनकी नाराजगी मेकर्स को लेकर काफी ज्यादा है। बताते चलें कि तारक मेहता का शो छोड़ने की अहम वजह ज्यादातर सेलेब्स की प्रोड्यूसर असित मोदी का कॉन्ट्रैक्ट होता है। रिपोर्ट्स की मानें तो शो करने वाले सभी सेलेब्स को उनके इस कॉन्ट्रैक्ट का पालन करना पड़ता है, जिसमें उन्हें शो के साथ जुड़े रहने पर कोई दूसरा काम करने की अनुमति नहीं होती है। फिलहाल शैलेश ने इशारा ही किया है। लेकिन, उन्होंने खुद बताया है कि अभी तो काफी कुछ बताना बाकी है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire