June 1, 2023

Sheezan Khan को याद आई तुनिषा शर्मा, सीरियल के एक साल पूरा होने पर शेयर की सेल्फी

wp-header-logo-1023.png

शीजान खान और तुनिषा शर्मा।
Sheezan Khan: शीजान खान का नाम मनोरंजन इंडस्ट्री के पॉपुलर कलाकारों की लिस्ट में शामिल है। टीवी सीरियल अली बाबा दास्तान-ए कबूल (Ali Baba Dastaan-E Kaabul) में लीड रोल प्ले करने के बाद शीजान को पॉपुलैरिटी मिली। इसी सीरियल में उन्होंने दिवंग्त एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के साथ सक्रीन शेयर की थी। अक्सर वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस सीरियल से जुड़ी कुछ यादों की फोटोज साझा करते हैं। इस बार भी उन्होंने एक लंबे नोट के साथ एक सेल्फी पोस्ट की है।
रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी 13 (Khatron Ke Khiladi 13) में शीजान खान बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगे। इस बीच उनकी लेटेस्ट इंस्टा पोस्ट चर्चा में आ गई है। इसमें उनके साथ तुनिषा शर्मा (Tunisha Sharma) भी नजर आ रही हैं। शीजान खान ने अली बाबा दास्तान-ए कबूल में अली बाबा के तौर पर अपने एक्टिंग करियर को याद किया। बता दें कि शीजान खान और तुनिषा शर्मा (Sheezan Khan and Tunisha Sharma) के बीच रिलेशनशिप था। एक्टर को सुसाइड मामले में दो महीने पहले ही जेल से जमानत पर रिहा किया गया है।
शीजान खान ने पोस्ट में लिखा कि आखिर एक साल हो ही गया। मुझे आज भी वह दिन याद है, जब मैंने यह शो साइन किया था। इस सीरियल में काम मिलने के समय मेरे अकाउंट में केवल 500 रुपये थे। मैं खाली हाथ घर पर नहीं जाना चाहता था, इसलिए मैंने रास्ते से मिठाई खरीदी थी। मैंने अम्मा को बताया था कि मुझे शो मिल गया है। इसके बाद हम सभी दिल खोलकर रोए। फिर बाद में हमने यादों के लिए यह सेल्फी ली। मुझे जानकारी नहीं थी कि मेरी पूरी यात्रा यादगार होने वाली है। आप सभी का धन्यवाद। जेब थी खाली आंखों में सपने बड़े बड़े। यही था अली और यही था शीजान खान।
Also Read: रोहित शेट्टी ने शुरू की खतरों के खिलाड़ी 13 की शूटिंग, वीडियो में दिखी जर्नी की झलक
A post shared by Sheezan M Khan BABA (@sheezan9)
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शीजान खान (Sheezan Khan in KKK13) को रोहित शेट्टी के स्टंट रियलिटी शो (Rohit Shetty Show) में काम करने का मौका मिला है। फिलहाल वह इस सीरियल के लिए साउथ अफ्रीका के केप टाउन में शूटिंग कर रहे हैं। वह अपने को-कंटेस्टेंट के साथ साउथ अफ्रीका से कुछ मजेदार फोटोज भी शेयर करते रहते हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source