June 1, 2023

Knowledge News: चेक में डेट साइन के साथ क्यों लिखते हैं only या मात्र, जानें वजह

wp-header-logo-1010.png

चेक में क्यों लिखते है only/ मात्र। 
यूपीआई, नेट बैंकिंग और कई तरह की डिजिटल सुविधाएं भले ही आज लोगों को बैंकों द्वारा दे दी गई हैं, लेकिन बड़े लेनदेन के लिए आज भी लोग चेक का इस्तेमाल करते हैं। यानी अगर आपको किसी को बड़ी राशि देनी हो या आप किसी से कोई बड़ी राशि लेते हैं, तो ज्यादातर चेक का ही इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या कभी आपने चेक पर कुछ चीजों को नोटिस किया है कि पैसा भरने के बाद अंत में लोग Only या फिर मात्र लिखते हैं।
चेक (Cheque) भुगतान के लिए एक प्रचलित जरिया है। दरअसल, चेक बैंकिंग सिस्टम का एक ऐसा साधन है जिसके जरिए व्यक्ति बैंक को किसी व्यक्ति विशेष को भुगतान करने के लिए आदेश देता है। जिस व्यक्ति को पैसे दिए जाने हैं चेक में उसका नाम लिखना होता है। हालांकि वह किसी व्यक्ति का नाम हो सकता है या फिर किसी कंपनी का. चेक में राशि भी लिखनी होती है, साथ ही चेक के ऊपर हस्ताक्षर भी करना जरूरी है। बता दें कि चेक मेकर को ‘Drawer’ और जिसके नाम पर चेक जारी किया जा रहा है उसको Payee कहते हैं।
जब आप किसी भी बैंक का चेक भरते हैं तो उसमें डेट, साइन, अमाउंट के साथ-साथ only भी लिखते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे। हालांकि, ऐसा भी नहीं है कि अगर आप चेक पर only नहीं लिखेंगे, तो आपका चेक मान्य नहीं होगा। बैंक किसी को भी इसके लिए बाध्य नहीं करता। हालांकि, अपनी सुरक्षा के लिए हर ग्राहक ऐसा करता है।
यह भी पढ़ें: इस गांव में इंसानों से ज्यादा नजर आएंगे पुतले, कोशिश करो तो बात भी करेंगे
आपने देखा होगा तो आपको चेक के कोने पर लाइने खींची दिखती होंगी। इसका मतलब चेक में कुछ बदलाव होता है। चेक पर ये लाइने खींचने से चेक में एक कंडीशन लग जाती है। साफ शब्दों में कहें तो ये लाइने उस व्यक्ति के लिए खींची जाती है, जिसके नाम पर चेक इश्यू किया गया है। यानी इस लाइन को भुगतान करने वाले अकाउंट का संकेत माना जाता है। वहीं बहुत से लोग दो लाइने खींचने के बाद उसमें Account Payee या A/C Payee भी लिख देते हैं। इससे यह जाहिर होता है कि चेक के पैसे अकाउंट में ही ट्रांसफर किए जाने हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source