IPL Playoff 2023: कौन हैं आकाश मधवाल, जिन्होंने मुंबई इंडियंस को पहुंचाया प्लेऑफ

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में 5 रन देकर 5 विकेट झटकने वाले मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल
IPL 2023 Playoff: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 का एलिमिनेटर (Eliminator) मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Gaints) के बीच खेला गया था। इस अहम मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम ने कृणाल पंड्या की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से हराकर क्वालीफायर 2 (Qualifier 2) के मुकाबले के लिए तैयार है।
एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए, जिसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 101 रनों पर ढेर हो गई। इसका श्रेय उत्तराखंड के गढ़वाल के रहने वाले तेज गेंदबाज आकाश मधवाल (Akash Madhwal) को जाता है। आकाश मधवाल ने मुंबई इंडियंस के लिए 3.3 ओवर में पांच रन देकर 5 विकेट चटकाए। इस दौरान आकाश ने 17 डॉट बॉल फेंकी। आकाश अपने इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच (Player of the match) चुने गए।
For his spectacular five-wicket haul and conceding just five runs, Akash Madhwal receives the Player of the Match award 👌🏻👌🏻
Mumbai Indians register a comprehensive 81-run victory 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/CVo5K1wG31#TATAIPL | #Eliminator | #LSGvMI pic.twitter.com/qy9ndLnKnA
आकाश का जन्म 25 नवंबर 1993 में हुआ था। इनके पिता भारतीय सेना (Indian Army) में नौकरी करते थे। आकाश मधवाल ने इंजीनियरिंग (Engineering) की पढ़ाई की हुई है। पहले वह सिर्फ टेनिस बाल से क्रिकेट खेलते थे। एक दिन वह उत्तराखंड की टीम सिलेक्शन ट्रायल में पहुंच गए। उत्तराखंड के कोच मनीष झा ने इनको अपनी देखरेख में रख लिया और इनकी गेंदबाजी पर ध्यान देने लगे।
Paltan, use this post to give Akash a 𝐇𝐈𝐆𝐇-𝟓 ✋😉🏆#OneFamily #LSGvMI #MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians #IPL2023 pic.twitter.com/GKnwYiJgiN
मुंबई इंडियंस ने आकाश मधवाल को पिछले वर्ष आईपीएल 2022 के दौरान सूर्यकुमार यादव के चोटिल हो जाने के बाद 20 लाख रूपये में बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया था। हालांकि, पिछले वर्ष उनको एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन आईपीएल 2023 में उन्होंने अब तक 7 मैचों में 12.85 के औसत और 7.77 की इकॉनमी रेट से 13 विकेट झटक चुके हैं। आईपीएल प्लेऑफ के इतिहास में आकाश मधवाल एक मैच में पांच विकेट लेने वाले इकलौते क्रिकेटर हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire