June 4, 2023

Aaj Ka Rashifal,25 मई 2023: मेष, तुला, कुंभ समेत इन राशियों के लिए दिन रहेगा शुभ, पढ़ें अपना आज का राशिफल

wp-header-logo-995.png

Aaj Ka Rashifal,25 मई 2023: आज तारीख है 25 मई 2023 दिन गुरुवार और आप अपना दैनिक राशिफल  जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं.

हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन  कैसा बीतेगा,क्या होगा आज का शुभ अंक, कैसा होगा आज का लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं आज का राशिफल

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

बाहर जाने से बचे क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना है. यदि किसी कारणवश बाहर जाना ही पड़े तो सार्वजानिक वाहन से ही यात्रा करे.यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा.

 लकी नंबर -1
लकी कलर -गुलाबी

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

पारिवारिक जीवन में दो-चार छोटी-मोटी परेशानियां आ सकती हैं. घर में किसी सदस्य के साथ आपकी बहस भी संभव हैं. छात्रों को आज के दिन संभलकर काम करने की आवश्यकता हैं.यात्रा मनोरंजक रहेगी. स्वादिष्ट भोजन का आनंद प्राप्त होगा. विद्यार्थी वर्ग सफलता प्राप्त करेगा. कारोबार में वृद्धि के योग हैं. व्यस्तता के चलते स्वास्‍थ्य प्रभावित होगा. धन प्राप्ति सुगम होगी.

लकी नंबर-8
लकी कलर –भूरा

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

समाज में आपका कद ऊँचा होगा और सभी के बीच मान-सम्मान में वृद्धि होगी. घर में भी किसी चीज़ को लेकर प्रशंसा के पात्र बनेंगे.जल्दबाजी से चोट लग सकती है. दूर से शोक समाचार मिल सकता है. वाणी पर नियंत्रण रखें. किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है. थकान व कमजोरी रह सकती है. स्वास्थ्य पर खर्च होगा.

 लकी नंबर
-3
लकी कलर -ग्रे

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को अपने से उच्च अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा जो उनके बहुत काम आएगा. कृषि में सफलता मिलेगी.कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी. थकान व कमजोरी रह सकती है. जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश में जल्दबाजी न करें. नौकरी में शांति रहेगी.

लकी नंबर -7

लकी कलर-मैरून

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी और आपका झुकाव आध्यात्म की ओर रहेगा. घर में कोई मांगलिक कार्य भी संपन्न हो सकता हैं.पुराना रोग उभर सकता है. दूर से दु:खद समाचार मिल सकता है. व्यर्थ भागदौड़ रहेगी. किसी व्यक्ति के व्यवहार से अप्रसन्नता रहेगी. अपेक्षित कार्य विलंब से होंगे. प्रयास अधिक करना पड़ेंगे.

 लकी नंबर –4

लकी कलर  -आसमानी

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. घर के किसी सदस्य की तबियत भी बिगड़ सकती है. ऐसे में पूरी सावधानी बरते और सतर्क रहे.जल्दबाजी न करें. कोई समस्या खड़ी हो सकती है. शरीर शिथिल हो सकता है. लेन-देन में जल्दबाजी न करें. भूमि व भवन इत्यादि की खरीद-फरोख्त की योजना बनेगी. नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा.

 लकी नंबर
– 2

 लकी कलर –संतरी

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिए शुभ हैं और किसी शुभ कार्य में ही धन खर्च होने की भी संभावना हैं. किसी के साथ द्वेष हो सकता हैं लेकिन वह कुछ समय के लिए ही रहेगा.धनहानि संभव है, सावधानी रखें. किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. विवाद से बचें. शत्रु शांत रहेंगे. बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे.

 लकी नंबर -6

 लकी कलर -हरा

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

कोई नयी चीज़ सीखने को मिलेगी और आपको उसमे आनंद भी आएगा. नौकरी में कुछ अड़चन जरुर आएगी लेकिन अपने सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा.अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे. वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें. बात बढ़ सकती है. परिवार के किसी सदस्य के स्वास्‍थ्य की चिंता रहेगी. तनाव रहेगा. पुराना रोग उभर सकता है. लेन-देन में सावधानी रखें.
लकी नंबर-9
लकी कलर-श्वेत

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

किसी के साथ पुराना कोई रिश्ता था जो टूट गया था, आज उनसे पुनः बातचीत हो सकती है जो आपकी पुरानी यादो को एक बार फिर से ताजा कर देंगे.शत्रु सक्रिय रहेंगे. शारीरिक कष्‍ट संभव है. दूसरों के कार्य में हस्तक्षेप न करें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. अप्रत्याशित लाभ हो सकता है. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा. निवेश मनोनुकूल लाभ देगा.

 लकी नंबर -7
लकी कलर-स्लेटी

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज का दिन व्यवसाय या नौकरी में उन्नति के लिए श्रेष्ठ समय है. यदि कोई विचार मन में हैं तो आज के दिन उसे अमली जामा पहना दे.धन प्राप्ति सुगम तरीके से होगी. नई योजना बनेगी. तत्काल लाभ नहीं होगा. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. सामाजिक कार्य करने में रुझान रहेगा. मान-सम्मान मिलेगा. शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा.

लकी नंबर-2

 लकी कलर- केसरी

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज के दिन जीवन में कुछ उथल-पुथल मचेगी और बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं. संयम से काम लेंगे तो कम नुकसान होगा.पूजा-पाठ में मन लगेगा. किसी साधु-संत का आशीवार्द मिल सकता है. कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे. व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेंगे. नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी.

 लकी नंबर-    3

 लकी कलर-नीला

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

यदि आपको मधुमेह की बीमारी हैं तो आज के दिन अपने खानपान पर नियंत्रण रखें. शाम के समय कुछ अनहोनी घटित हो सकती है.घर में अतिथियों का आगमन होगा. व्यय होगा. दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे. व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा. नौकरी में संतोष रहेगा. निवेश शुभ रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी.

 लकी नंबर-
   5
 लकी कलर –पीला

source