May 29, 2023

लावारिस लाशों की व्यथा पर बनी फ़िल्म Lavaste सोचने पर कर देगी मजबूर

wp-header-logo-1021.png

Lavaste review: फिल्म लावास्ते एक बीटेक स्नातक छात्र की कहानी पर आधार है फिल्म में स्टारकास्ट- ओमकार कपूर (Omkar Kapoor), मनोज जोशी (Manoj joshi ), ब्रिजेन्द्र काला (Brijendra Kala), शुभांगी लटककर (Shubhangi Latkar), उर्वशी एस शर्मा (Urvashi S Sharma) जैसे सितारे हैं | फिल्म में बीटेक स्नातक छात्र है जिसकी नौकरी नहीं लग रही। ऐसे में उसके सपनो के शहर मुंबई में लावारिस लाश उठाने का काम मिलता है। जिसमें उसे ना तो ज्यादा पैसे मिलते हैं ना ज्यादा इज्जत। फिल्म की कहानी लावारिस लाशो के आस पास घूमती नजर आई है‌। फिल्म में लावारिस लाश की दुर्दशा और दुरूपयोग की कहानी दिखाई गई है | फिल्म में सुदेश कन्नौजिया का निदेशन काबिले तारीफ है। फिल्म में सभी कलाकारों ने अपनी भूमिका के साथ न्याय किया है। खासकर मनोज जोशी का अभिनय बहुत ही जोरदार है। फिल्म आज कल के परिवेश के हिसाब से बिल्कुल फिट बैठती है।
फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। ये फ़िल्म कहीं ना कहीं समाज के लिए एक संदेश देगी। फिल्म समाज के उन लोगों के लिए एक सीख है जो जिम्मेदार हैं और अपनी जिम्मेदारी से विमुख होते है। फिल्म आम से लेकर खास तक को झकझोरने वाली है।
डायरेक्टर – सुदेश कनौजिया
प्रोड्यूसर – आदित्य वर्मा
को प्रोड्यूसर – रोहनदीप सिंह
स्टार रेटिंग- 4/5
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source