March 27, 2023

UP Budget Session 2023: यूपी विधानसभा में बोले शिवपाल यादव, स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर..

wp-header-logo-942.png

UP Budget Session 2023: उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र का आज पांचवां दिन है. सत्र की कार्यवाही शुरू हो गई है. भाजपा और समाजवादी दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष के लिए तैयार हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं. समाजवादी पार्टी के ओर से जातिवार जनगणना की मांग को लेकर फिर विधानसभा में हंगामा जारी है.

प्रश्नकाल के दौरान सपा विधायक डॉ. संग्राम सिंह यादव ने प्रश्न किया कि क्या योगी सरकार लोकसभा चुनाव से पहले जातीय जनगणना कराएगी? सरकार की ओर से लिखित जवाब दिया गया कि जी नहीं, प्रश्न ही नहीं उठता.

डॉ. संग्राम सिंह ने सरकार पर दलित और पिछड़ा विरोधी होने के आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार पिछड़ा और दलित वर्ग की हितैषी होने केवल का दावा करती है. लेकिन, हकीकत है यह है कि सिर्फ एक फीसदी आबादी प्रदेश के 40 प्रतिशत संसाधन का उपभोग करती है. जबकि 50 फीसदी आबादी के लिए सिर्फ 3 फीसदी संसाधन मौजूद है.

विधान सभा में बोले शिवपाल यादव

यूपी विधानसभा में सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा स्वास्थ्य विभाग वेंटिलेटर पर है. विज्ञापनों में लगता है विभाग चमक गया, लेकिन हकीकत कुछ और है. एक्स-रे के नाम पर समय दिया जाता है.

उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था है की हालत बहुत ही खराब है. बहुत ही बुरी हालत में है. जिला अस्पतालों में भी बहुत बुरी हालत है. डॉक्टर भी नहीं है, दवाई भी नहीं है, और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तो बहुत ही बुरी हालत है. सभी प्राथमिक अधिकांश प्राथमिक केंद्र में तो ताले पड़े हुए हैं. स्टाफ नहीं है नर्स नहीं है वार्डबॉय नहीं है. और वहां पर कहीं पर भी कोई व्यवस्था नहीं है. और इतनी परेशानी है और बीमारियां इतनी फैली हुई है.

स्वास्थ्य महकमा पूरा का पूरा वेंटिलेटर पर

डेंगू जैसी बीमारियां है पर इतने लोग बिना इलाज के मर रहे हैं. गरीब लोग मर रहे हैं, लेकिन पूरा का पूरा स्वास्थ्य विभाग वैसे तो विज्ञापनों में यह लगता है. पूरी तरह से स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक है. और धरातल पर अगर देखा जाए तो स्वास्थ्य महकमा पूरा का पूरा वेंटिलेटर पर है. कोरोना के समय पर जितने भी वेंटिलेटर खरीदे गए ,थे आज के समय में कोई भी ठीक से काम नहीं कर रहा है. और यहां तक की जो भी टेस्ट के लिए एक्स-रे कराने हैं तो एक्स-रे के नाम पर समय दे दिया जाता है. समय देने के साथ-साथ वसूली भी हो रही है… अपडेट जारी

source