March 23, 2023

Nawazuddin Siddiqui को मिली बड़ी राहत, पूर्व पत्नी के आरोपों को कोर्ट ने किया खारिज

wp-header-logo-937.png

बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Nawazuddin Siddiqui: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपनी फिल्मों की वजह से चर्चा में नहीं हैं। बल्कि एक्टर की मुश्किलें उनकी पूर्व पत्नी जैनब उर्फ आलिया के आरोपों की वजह से बढ़ गई थी। अब जानकारी सामने आई है कि मुंबई के एक कोर्ट ने नवाजुद्दीन पर लगाए गए दहेज उत्पीड़न के आरोपों को खारिज कर दिया है। अभिनेता के वकीलों ने यह जानकारी खुद मीडिया को दी है।
रिपोर्ट्स की मानें तो नवाजुद्दीन के वकीलों ने कहा कि आलिया और नवाजुद्दीन एक दूसरे को पहले ही तलाक दे चुके हैं। बावजूद इसके आलिया ने नवाजुद्दीन की पत्नी होने का झूठा दावा करते हुए दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था। नवाजुद्दीन की पूर्व पत्नी ने अपने पति के साथ तलाक के डाक्यूमेंट को छिपाया था। उन्होंने आगे जानकारी दी कि कोर्ट के सामने तलाक के कागजात पेश किए गए तो आलिया की याचिका को कोर्ट ने 21 फरवरी को ही खारिज कर दिया था।
नवाजुद्दीन को कोर्ट से मिली राहत
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मुंबई के वर्सोवा थाने में nawazuddin siddiqui और उनकी मां के खिलाफ आईपीसी की धारा 498ए दहेज उत्पीड़न और धारा 509 के तहत FIR दर्ज करवाने के लिए निर्देश मांगे थे। नवाजुद्दीन के वकील अदनान शेख और दृष्टि खुराना ने न्यूज एजेंसी को जानकारी दी कि कोर्ट ने दोनों मामलों को तलाक के दस्तावेज पेश करने के बाद खारिज कर दिया है। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि नवाजुद्दीन को उनके दोनों बच्चों की कस्टडी मिल पाती है या नहीं। इस पूरे मामले में तलाक के कागजात छिपाए गए थे।
नवाजुद्दीन की पर्सनल लाइफ के बारे में
बता दें कि नवाजुद्दीन फिल्मी करियर में तो सफलता लगातार हासिल कर रहे हैं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ का विवादों से घेरा नाता है। एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उन्होंने सिबा नाम की एक लड़की के साथ शादी की थी। लेकिन इससे पहले ही वो अंजलि यानी आलिया से प्यार करते थे। हालांकि, नवाजुद्दीन की पहली शादी से पहले दोनों के बीच झगड़ा हो गया था। नवाजुद्दीन की पहली शादी लंबे समय तक नहीं टिक पाई और उन्होंने साल 2010 में अंजलि किशोर पांडे के साथ शादी कर ली। गौरतलब है कि नवाजुद्दीन का तलाक होने के बाद एक बार फिर अंजलि उनकी जिंदगी में आ गई थी। तकरीबन 10 से 11 साल तक दोनों की शादी अच्छे से चली। लेकिन, साल 2020 के बाद उनके रिश्ते में तनाव की स्थिति लगतार देखने को मिल रही है। अब कोर्ट में एक्टर ने दस्तावेज पेश किए हैं कि उनका तलाक हो चुका है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source