Diwali Tips to deal with Burn Injuries: दीवाली महापर्व (Healthy Diwali Tips) भारत (India) में मनाए जाने वाले बड़े त्योहारों में से एक है, इस त्योहर को फेस्टिवल ऑफ लाइट्स (Festival Of Lights) भी कहा जाता है। पारंपरिक रूप से इस दिन दीया, मोमबत्तियां और सभी प्रकार की सजावटी वस्तुओं को जलाने का रिवाज होता है। लेकिन मॉडर्न समय के साथ दिवाली के पारंपरिक रिवाजों से कई चीजें गायब हो रही है, तो वहीं कई नयी चीजें शामिल भी हो रही हैं। दिवाली (Environmental Friendly Diwali) के दिन पटाखे जलाने की परंपरा वैसे तो बहुत पुरानी है, लेकिन यह पारंपरिक नहीं है। खैर इस साल प्रदूषण के मद्देनजर कई राज्यों में पटाखों पर प्रतिबंध (Crackers Banned) लगा दिया गया है, इसके साथ ही पटाखे खरीदने, जलाने और बेचने पर सजा के साथ ही जुर्माने का भी प्रावधान है। लेकिन अगर फिर भी आप पटाखे जलाते (Say No To Crackers) हैं या फिर गलती से किसी दीये और मोमबत्ती को जलाते वक्त खुदको जला लेते हैं, तो आप हमारी बताई कुछ (Easy Health Tips) बहुत ही अहम और असरदार टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। तो चलिए पढ़ते हैं कौन सी हैं यह आसान (Tips To Deal With Skin Burn) टिप्स:-
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire
