खेल: भारत ने मेलबर्न में रविवार (23 अक्तूबर) को टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज (Ind win against Pak) की। विराट कोहली की (Virat Kohli’s) धमाकेदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत हासिल की। भारत की इस जीत के साथ पाक खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी है। इस दौरान कुछ की आंखों में आंसू भी थे। इस शिकस्त के बाद कप्तान बाबर आजम ने ड्रेसिंग रूम में जोरदार स्पीच दी। इस पल का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। बाबर के साथ इस दौरान टीम के मेंटोर मैथ्यू हेटन (Matthew Heaton) भी पाकिस्तानी टीम का हौसला अफजाई करते हुए नजर आए।
बाबर आजम ने बढ़ाया अपनी टीम का हौसला
PCB द्वारा शेयर की गई वीडियो में बाबर आजम (Babar Azam) कहते हुए दिखाई दे रहे हैं ‘भाईयों बहुत अच्छा मैच हुआ, हमने प्रयास किया। हर बार मैं यह कहता हूं कि हमने प्रयास किया है। हमने कुछ गलतियां (some mistakes) की हमें उससे सीखना है। हमें अभी गिरना नहीं है क्योंकि टूर्नामेंट (tournament) अभी शुरू हुआ है, बहुत मैच बाकी है, गिरे कोई ना।’ साथ ही उन्होंने आगे कहा कहा ‘मैं ये कहूंगा कि हम किसी एक खिलाड़ी की वजह से नहीं हारे, हम सब हारे (defeated)हैं। कोई किसी पर उंगली ना उठाएं कि उसने हराया है, उसने हराया है या मैंने हराया है…ये नहीं होना..ये इस टीम में नहीं होगा…एक टीम के रूप में हम हारे हैं और एक टीम (team) के रूप में ही हम जीतेंगे.. हमें एक साथ ही रहना है ये याद रखना। हमने कई अच्छी परफॉर्मेंस (small mistakes) भी दी है, वो भी देखो.. बाकी हमने जो छोटी-छोटी गलतियां की वो सुधारनी (work on them) है और एक टीम के रूप में उस पर काम करना है।’
इसके अलावा बाबर ने नवाज को लेकर कहा ‘खासकर नवाज (Especially Nawaz) कोई मसला नहीं..तू मैच विनर है मेरा और मुझे हमेशा तेरे पर भरोसा रहेगा चाहे जो मरजी हो… सिर गिराना नहीं है तू मुझे मैच जीताएगा। बड़ा अच्छा प्रयास किया.. प्रेशर वाला ओवर था, मगर तू इतने पास लेकर गया मैच का वह शानदार था। चीजें यहीं छोड़कर जाना, एक टीम के रूप में हम बहुत अच्छा खेले हैं। उसे ही हमें आगे जारी रखना है। आपको सफलता मिले (best)।’
“We win as one and lose as one!”
Listen what Matthew Hayden, Babar Azam and Saqlain Mushtaq told their players following a heartbreaking loss in Melbourne.#T20WorldCup | #WeHaveWeWill pic.twitter.com/suxGf34YSe
नवाज ने करवाया आखिरी ओवर
आपको बता दें कि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने नवाज को लेकर इसलिए ऐसा बोला क्योकि भारत को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी और एक बार फिर बाबर आजम ने गेंद मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) को थमाई। नवाज आखिरी ओवर में प्रेशर नहीं झेल पाए। जिस वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। अपनी इस स्पीच में बाबर आजम ने मोहम्मद नवाज (Mohammad Nawaz) को लेकर इसलिए यह बात कही।
© Copyrights 2021. All rights reserved.
Powered By Hocalwire