Virgo Horoscope Today: आज का कन्या राशिफल 24 मई, आपकी अच्छाई का कोई गलत फायदा उठा सकता है

कन्या:- आज कार्य का दबाव अधिक रहने पर भी उसे सही तरह से करने में सफल रहेंगे.किसी करीबी से विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में आपको काफी सावधान रहने की जरूरत है.किसी पर भी विश्वास ना करें.रणनीतियां बनाने में आपका समय और ऊर्जा खर्च होगा.कोई भी फैसला अत्यंत भावुकता में आकर ना लें.आपकी अच्छाई का कोई गलत फायदा उठा सकता है,इसलिए काम में इतने भी मशगूल ना हो जाएं कि आसपास की खबर ही न हो.
शुभ अंक—3
शुभ रंग— नारंगी
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन