मलिंगा और मथीशा पथिराना का एक्शन ही नहीं बहुत कुछ है सेम, आइए जानते हैं

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
मलिंगा और मथिशा पथिराना।
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना (Mathisha Pathirana) इन दिनों अपने तेज गेंदबाजी एक्शन को लेकर काफी चर्चा में हैं। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स ने मथीशा पथिराना को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज एडम मिलने के चोटिल हो जाने के बाद बतौर रिप्लेसमेंट शामिल किया था।
मथीशा पथिराना ने अपना डेब्यू पिछले वर्ष आईपीएल में गुजरात के खिलाफ किया था जब उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर शुभमन गिल को आउट किया था। उस मैच में पथिराना ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी आउट किया था। तभी से वह धोनी की नजरों में आ गए थे। मथीशा ने अब तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि, वह श्रीलंका के अंडर 19 क्रिकेट टीम का हिस्सा रहे हैं। इस समय आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का अहम हिस्सा हैं। मथीशा पथिराना ने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक खेले कुल 10 मुकाबलों में 7.57 की इकोनॉमी से 15 विकेट चटकाए हैं।
यह भी पढ़ें:- IPL 2023: रोहित शर्मा और सूर्या ने मजेदार अंदाज में गाया गाना, देखें वायरल VIDEO
लसिथ मलिंगा और मथीशा पथिराना एक ही एक्शन से गेंदबाजी करते हैं। श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा अपनी नीची और स्लिंग एक्शन (Sling Action) के लिए जाने जाते थे। पथिराना का भी गेंदबाजी एक्शन श्रीलंकाई लीजेंड (Legend) से मिलता-जुलता है। मलिंगा अपने इसी गेंदबाजी एक्शन से बल्लेबाज के पैरों के अंगूठे पर यॉर्कर्स डाला करते थे। मथीशा पथिराना भी चेन्नई के लिए डेथ ओवर्स (Death Overs) में खतरनाक यॉर्कर (Yorker) डालते हैं। मलिंगा की तरह पथिराना भी डेथ ओवर स्पेशलिस्ट (Specialist) तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं। पथिराना की यॉर्कर गेंदे एकदम सटीक जगह पर गिरती हैं। गेंदबाजी के मामले में पथिराना अपने देश के लीजेंड मलिंगा के नक्शे कदम पर चल रहे हैं। लसिथ मलिंगा और मथीशा पथिराना में एक और समानता है। वह यह है कि मलिंगा अपने क्रिकेट करियर के दौरान 99 नंबर की जर्सी पहनते थे और मथीशा पथिराना भी 99 नंबर की जर्सी पहनते हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire