March 29, 2023

Xylazine: अमेरिका पर मंडरा रहा Zombie Attack का खतरा… जानिए लोग कैसे हो रहे हैं इतने खूंखार

wp-header-logo-880.png

अमेरिका में आसानी से मिल रहा जॉम्बी बनाने वाला ड्रग।

America Xylazine Zombie Drug: आपने एंटरटेनमेंट के लिए जॉम्बी वाली मूवीज कभी न कभी तो देखी ही होगी। अगर मूवी नहीं भी देखी होगी तो जॉम्बी बेस्ड गेम तो खेला ही होगा। मूवी और गेम्स दोनों में ही कुछ बुरे से दिखने वाले आड़े-टेड़े लोग जॉम्बी होते हैं। जो नॉर्मल लोगों को भी अपने जैसा बना देते हैं। खैर आजतक हमने इन मूवी और गेम्स को कभी सीरियस नहीं लिया था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अमेरिका में ये जॉम्बी सच में दिखने लगे हैं। जी हां, आपको सुनकर बहुत अटपटा लगा होगा लेकिन यही सच है। अमेर‍िका से ऐसे बहुत से वीड‍ियो और तस्‍वीरें सामने आई हैं, ज‍िसमें लोग सड़कों पर जॉम्‍बी जैसी हरकतें करते नजर आ रहे हैं। इन सभी वायरल तस्वीरों और वीड‍ियो की वजह से इस समय अमेर‍िका में दहशत का माहौल है। कोई भी इंसान घर से बाहर निकलना नहीं चाहता है।
जानें Xylazine ड्रग क्या है
बता दें कि लोगों में फैल रही इस अजीब सी बीमारी या लक्षणों का कारण जॉम्‍बी ड्रग है। इस ड्रग का असली नाम Xylazine है, इसके संपर्क में आते ही लोग अपने होश खो बैठते हैं। इतना ही नहीं, इस ड्रग के कारण लोगों की स्किन भी सड़ने लगी है। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूएस फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने जाइलाज़ीन को पशु चिकित्सा के लिए इस्तेमाल करने की मंजूरी दी थी लेक‍िन ये इंसानों के लिए सुरक्षित नहीं है। इस ड्रग का सेवन करने वाले लोगों की स्किन सड़ रही है, ऐसा लग रहा है मानों लोग जॉम्‍बी बन रहे हों। इस दवा के कारण अमेर‍िका के साथ ही पूरी दुन‍िया में हाहाकार मचा हुआ है। जानकारी के लिए बता दें क‍ि इस दवा का इस्‍तेमाल पशुओं को बेहोश करने के ल‍िए क‍िया जाता है। लेकिन अगर कोई इंसान इसे खाता है तो उसे बेहोशी जैसा महसूस होने लगता है। सांसें धीमे हो जाती हैं और नींद आने लगती है।
अमेरिका में आसानी से उपलब्ध है ये खतरनाक ड्रग
चौंकाने वाली बात ये है कि इस दवा के प्रभाव में आए व्‍यक्‍त‍ि जख्‍मी दिखाई देते हैं क्‍योंक‍ि दवा, स्किन को सड़ाने का काम करती है। दवा के संपर्क में आने से ब्‍लड वैसल्‍स को बहुत गंभीर नुकसान पहुंचता है। दवा की वजह से अगर इंसान की स्किन ज्‍यादा सड़ जाए, तो उस अंग को काटने की जरूरत पड़ सकती है। इस दवा को Xylazine के साथ-साथ Zombie Drug, Tranq और Tranqdope जैसे नामों से जाना जाता है। ऐसा कहा जाता है क‍ि ये दवा सबसे पहले फिलाडेल्फिया में म‍िली। फ‍िर सैन फ्रांसिस्को और लॉस एंजिलिस से होते हुए ये देशभर में पहुंच गयी और इसका इस्‍तेमाल बढ़ने लगा। चिंताजनक बात ये है कि अमेरिका की गलियों में केवल कुछ डॉलर प्रति बैग में ये ड्रग बहुत ही आसानी से मिल रहा है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source