March 28, 2023

Women T20 WC: सेमीफाइनल में हार के बाद भावुक हुई हरमनप्रीत कौर, बीच मैदान पर फूट-फूट कर लगी रोने

wp-header-logo-898.png

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को खेले गए ICC Women’s T20 World Cup 2023 के पहले सेमीफाइनल में भारत को 5 रन से हराकर लगातार सातवीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 172 रन बनाए, भारतीय टीम 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना सकी और 5 रन से मैच हार गई।
पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने की हरमनप्रीत की तारीफ
इस मैच के बाद भारतीय कप्तान Harmanpreet Kaur अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाई और पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा को गले लगाकर फूट-फूट कर रोती नजर आई। उनके अलावा टीम इंडिया के हर सदस्य का यही हाल था। इस पल का वीडियो आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। जब Anjum Chopra से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी मंशा अपने कप्तान के साथ सहानुभूति रखने की थी, मैं बाहर से वही कर सकती हूं। यह उनके लिए और मेरे लिए भी एक भावनात्मक क्षण था। कई बार भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची है तो कई बार उसे हार का सामना करना पड़ा है। ऐसा मैंने पहली बार नहीं देखा है, मैंने ऐसा पहले भी देखा है। मैंने देखा है कि हरमनप्रीत अपनी चोट और स्वास्थ्य के साथ कैसे लड़ी, शायद आज वह दिन था जब वह खेलती भी नहीं, लेकिन यह विश्व कप सेमीफाइनल है और Harmanpreet Kaur एक कदम पीछे हटने वाली नहीं है, वह एक कदम आगे बढ़ने वाले खिलाड़ियों में से है। और आज उसने वैसा ही किया।
A post shared by ICC (@icc)

हरमनप्रीत ने जेमिमा को लेकर कही ये बात
मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान हरमनप्रीत कौर अपने आंसू छुपाने के लिए चश्मा लगाकर आई और मैच को लेकर अपना रिएक्शन दिया। Harmanpreet ने मैच के बाद कहा कि वह इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण महसूस नहीं कर सकतीं। Jemima Rodrigues के साथ साझेदारी ने हमें लय में ला दिया। उसके बाद हमें हारने की उम्मीद नहीं थी। जिस तरह से मैं रन आउट हुआ उससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता। लेकिन हम मैच को आखिरी गेंद तक लेकर खुश हैं। हम आखिरी गेंद तक चुनौती देना चाहते थे। हरमनप्रीत ने अपनी टीम की साथी जेमिमा की भी तारीफ की। बता दें कि भारत की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गईं। इससे मैच का रुख बदल गया। अगर हरमनप्रीत वहां रन आउट नहीं होती तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था।

© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source