March 29, 2023

UP Budget Session 2023 Live: शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने को लेकर सपा का विधान परिषद से वॉक आउट

wp-header-logo-902.png

स्वामी प्रसाद मौर्य ने उठाया सदन में मानदेय का मामला

लखनऊ. शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने को लेकर समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने विधान परिषद से वॉक आउट किया है. सपा के नेता एवं पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की मांग की. सत्ता पक्ष ने इस पर विपक्ष को घेरा. सदन की कार्यवाही बाधित करने का आरोप लगाया. सरकार पर दबाव बनाने के लिये स्वामी प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में सपा सदस्य विधान परिषद से वॉक आउट कर बाहर आ गये.

विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही शुरू हो गयी है. विधान परिषद में डिप्टी सीएम केशव मौर्य और भूपेंद्र चौधरी मौजूद है. कल सीएम योगी आदित्यनाथ 11 बजे सदन को संबोधित करेंगे.

जातीय जनगणना की मांग को लेकर हंगामा होने की संभावना

उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. आज भी जातिवार जनगणना की मांग को लेकर हंगामा होने की संभावना है. इधर, यूपी विधानसभा की कार्यवाही में जाने से पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों के साथ बैठक की है.

घरेलू नल कनेक्शन देने में यूपी देश में चौथे स्थान पर

उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्रालय के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार के ‘जल जीवन मिशन-हर घर जल’ पहल के तहत क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन (एफएचटीसी) प्रदान करने के मामले में राज्य देश में चौथे स्थान पर है.

सपा नेता अखिलेश यादव बोले- बीजेपी सिर्फ झूठे आंकड़े दे रही

लखनऊ में नेता विपक्ष अखिलेश यादव का बयान. बीजेपी सरकार ने 6 साल बर्बाद किए है. अखिलेश ने आगे कहा बीजेपी सरकार सिर्फ झूठे आंकड़े दे रही है.

अखिलेश यादव ने सत्ता पक्ष को कहा कार्टून

अखिलेश यादव ने सदन में यूपी में काबा की गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस नोटिस भेजे जाने पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि मुझ पर भी गाने बने, आलोचना हुई पर हमने किसी के लिए भी पुलिस से नोटिस नहीं भेजवाई. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मैं शायद पहला मुख्यमंत्री हूं जिसने अपने ऊपर बने कार्टून की पुस्तिका का लोकार्पण किया. उन्होंने भाजपा विधायकों की तरफ तंज कसते हुए कहा कि आप लोगों पर कभी कार्टून नहीं बन सकता है क्योंकि आप सब खुद ही कार्टून हो.

विधानसभा में बोले अखिलेश यादव- बजट देखकर मुझे बहुत दुख हुआ

विधानसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बोले, जो अधिकारी लूट कर रहे उनपर कार्रवाई क्यों नहीं. ऐसे अधिकारियों पर बुलडोजर क्यों नहीं चला. प्रधानमंत्री ने कहा था कि सड़कों पर जानवर नहीं दिखेंगे. लेकिन काम इसके उलट हो रहा है. लगता है लखनऊ-दिल्ली वालों में तालमेल नहीं है.बजट देखकर मुझे बहुत दुख हुआ. नेता सदन अपने गोरखपुर में नाला नहीं बना पाए.गोरखपुर में एक स्टेडियम तक नहीं बना पाए. वाराणसी पर भी अखिलेश यादव का तंज. क्यूटो’ में ही स्टेडियम ही बना देते. आज नहीं तो कल समाजवादी अधूरे काम पूरे करेंगे. हम सभी जातीय जनगणना चाहते हैं जाति जनगणना के बिना आपका नारा अधूरा है. बजट सत्र का चौथा दिन अखिलेश यादव के बयान पर वित्त मंत्री ने उठाए सवाल. जनता ने हमें चुना है. सरकार धोखा दे सकती है. सच नहीं बता सकती है. प्रदेश में हर चीज महंगी है.

भाजपा विधायक रमेश मिश्र बोले- अभिभाषण पर सपा सदस्यों ने की शर्मनाक हरकत

विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को लेकर भाजपा विधायक रमेश मिश्र ने कहा कि आज तक हमने समाजवादी पार्टी को राज्यपाल के अभिभाषण को ठीक से सुनते हुए नहीं देखा. उन्होंने कहा कि राज्यपाल ने अभिभाषण पर सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र किया. लेकिन सपा सदस्यों ने हंगामे के काण उसे नहीं सुना. पार्टी के लोग सियारों की तरह आवाज निकालते रहे. यह शर्मनाक हरकत है. उन्होंने सपा सदस्यों को चेताया कि अगली बार जब भी राज्यपाल का अभिभाषण हो, तो ध्यान से सुनो, नहीं तो आपके क्षेत्र की जनता इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि 2024 आने वाला है, इसमें आपके साथ विदेशी ताकतें भी दे रही हैं और इस बार विदेशी ताकत मिलकर विपक्ष चुनाव लड़ ले, समझ में आ जाएगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्या हैं? वह विश्व के सबसे बड़े नेता हैं.

जाति जनगणना की मांग को लेकर विपक्ष का हंगामा जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान भी विपक्ष की नारेबाजी जारी है. शिवपाल यादव के नेतृत्व में विपक्ष के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा किया और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के समझाने के बाद भी नहीं माने. सदन की कार्यवाही 15 मिनट स्थगित करने के बाद जब दोबारा शुरू हुई तो विपक्षी सदस्यों ने एक बार फिर हंगामा किया और जाति जनगणना की मांग की. सदन में हंगामा जारी है. विधानसभा में नेता सदन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव का गुरुवार को संबोधन होना है.

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना बोले- अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा विपक्ष

उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान भी विपक्ष ने नारेबाजी की और सरकार के दावों को लेकर सवाल खड़े किए. विपक्ष की नारेबाजी से अध्यक्ष सतीश महाना भी नाखुश नजर आए. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी ने सदन के सुव्यवस्थित संचालन पर सहमति जताई थी. लेकिन, ऐसा नहीं हो रहा. उन्होंने कहा कि विपक्ष सरकार की आलोचना कर सकता है, अपने सुझाव दे सकता है. लेकिन, वह अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहा है. इस तरह से विधानसभा ज्यादा दिन तक नहीं चल सकती. उन्होंने कहा कि सरकार हर बातों पर चर्चा करने के लिए तैयार है, लेकिन विपक्ष इससे भाग रहा है. अध्यक्ष ने विपक्ष के सदस्यों से अपनी सीट पर जाने को कहा. लेकिन, सदस्य नारेबाजी करते रहे और सरकार पर तानाशाही नहीं चलने देने का आरोप लगाया. इस पर अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को 15 मिनट के लिए स्थगित कर दिया.

विधानसभा में बजट पर चर्चा शुरू

उत्तर प्रदेश विधानमंडल बजट सत्र के चौथे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है. गुरुवार को सत्र का चौथा दिन है. इससे पहले बुधवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश किया. इसके बाद आज सदन में बजट पर चर्चा के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच बड़ी बहस देखने को मिल सकती है. भाजपा और समाजवादी दोनों एक दूसरे पर कटाक्ष के लिए तैयार हैं. सरकार ने बुधवार को 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीते वर्ष जनता पर कोई नया कर नहीं लगाया गया फिर भी राजस्व की वृद्धि हुई है. वहीं समाजवादी पार्टी ने सरकार के दावों पर सवाल उठाए हैं.

source