Selfiee: रिकॉर्ड बनाने के बाद भी नहीं बना अक्षय कुमार की फिल्म का माहौल, जानें पहले दिन कितनी होगी कमाई

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म सेल्फी का पोस्टर
Selfiee Box Office Prediction: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म सेल्फी सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी हैं। साल 2022 तो एक्टर की फिल्मों के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। अब इस साल बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की पहली फिल्म इमरान हाशमी के साथ थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। मेकर्स समेत फिल्म की कास्ट को इससे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। खास बात है कि सेल्फी के प्रमोशन के दौरान अक्षय ने सेल्फी लेने का नया रिकॉर्ड भी बना दिया। बावजूद इसके फिल्म का माहौल उतना नहीं बना सका कि यह सुपरहिट हो जाए। इस बीच सेल्फी के ओपनिंग डे कलेक्शन का अनुमान भी सामने आ गया है। चलिए जान लेते हैं कि पहले दिन अक्षय और इमरान की फिल्म कितनी कमाई करने वाली है।
राज मेहता की फिल्म क्या कर पाएगी कमाल
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर राज मेहता के निर्देशन में selfiee फिल्म बनी है। बता दें कि अक्षय की गुड न्यूज फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसका निर्देशन भी राज मेहता ने ही किया था। अक्षय के लिए उनकी यह फिल्म हिट होना काफी ज्यादा जरूरी है। बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ी फिल्म अक्षय की फिल्म के सामने नहीं है। ऐसे में इसका फायदा तो एक्टर की मूवी को सीधे तौर पर मिलने वाला है।
पहले दिन इतनी होगी सेल्फी की कमाई
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता की फिल्म को दर्शकों का शुरुआती रिस्पॉन्स अच्छा मिला है। ट्रेड विशेषज्ञों का मानना है कि फिल्म पहले दिन 7 से 10 करोड़ के बीच कमाई कर सकती है। अगर फिल्म ने लोगों को पसंद किया तो पहले वीकेंड तक फिल्म का बिजनेस 20 से 25 करोड़ हो सकता है। 150 करोड़ के बजट से बनी फिल्म को 7 से 10 करोड़ की ओपनिंग मिलना काफी ज्यादा अच्छी शुरुआत नहीं मानी जा सकती है।
एडवांस बुकिंग में पीछे रही अक्षय की फिल्म
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में कार्तिक आर्यन की फिल्म से भी काफी पीछे रही है। ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच ज्यादा क्रेज देखने को नहीं मिल रहा है, जितना असल में होना चाहिए था। शाहरुख खान की पठान फिल्म के बाद लग रहा था कि बॉलीवुड के अच्छे दिन वापस आने वाले हैं। अगर अक्षय की यह फिल्म भी फ्लॉप निकलती है, तो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड उनकी फिल्मों के फ्लॉप होने का बन जाएगा।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire