Russia-Ukraine War: रूस ने राजधानी कीव पर मिसाइलें दागीं, यूक्रेन ने रूसी विमान को मार गिराया

news website
मॉस्को/कीव/वॉशिंगटन. लंबे तनाव के बाद रूस ने गुरुवार सुबह 5 बजे यूक्रेन पर हमला बोल दिया। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नेशनल टेलिविजन पर हमले का ऐलान किया। धमकाने वाले अंदाज में बोले कि रूस और यूक्रेन के बीच किसी ने भी दखल दिया तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उनका इशारा अमेरिका और नाटो फोर्सेस की तरफ था। इस बयान के तुरंत बाद राजधानी कीव पर बैलिस्टिक मिसाइल अटैक हुए। कीव एयरपोर्ट को भी बंद कर दिया गया है।
हमले का यूक्रेन ने भी जवाब दिया और रूस के एक फाइटर जेट को मार गिराया। यूक्रेन ने कहा कि हम इस हमले का जवाब देंगे और इस जंग को जीतेंगे। यही वक्त है, जब पूरी दुनिया को रूस को जवाब देना चाहिए और उसे रोकना चाहिए। थोड़ी देर बाद यूक्रेन ने एक और बयान जारी किया। यूक्रेन ने कहा कि हम पर तीन तरफ से… रूस, बेलारुस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हुआ है। लुहांस्क, खारकीव, चेर्नीहीव, सूमी और जितोमीर प्रांतों में हमले जारी हैं।
रूस का दावा- यूक्रेनी शहर निशाना नहीं, सैन्य ठिकाने तबाह कर रहे हैं
यूक्रेन में मिसाइल अटैक और धमाकों के बीच रूस ने बयान जारी किया है। रूस ने कहा कि हमारे निशाने पर यूक्रेन के शहर नहीं है। हमारे हथियार यूक्रेन के सैन्य ठिकानों, एयरफील्ड, एयर डिफेंस फैसिलिटीज और एविएशन को तबाह कर रहे हैं। यूक्रेन की जनता पर कोई खतरा नहीं है।
यूक्रेन-रूस युद्ध से जुड़े अपडेट्स
– रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन में ‘सैन्य अभियान’ की घोषणा की, उन्होंने यूक्रेन की सेना से हथियार डालने का आह्वान किया: AFP
– यूक्रेन की राजधानी कीव एयरपोर्ट पर रूस का कब्जा
– रूस-यूक्रेन टेंशन का दिखने लगा असर, कच्चे तेल की कीमत में इजाफा, कच्चे तेल की कीमत 100 डॉलर पहुंची
– रूस-यूक्रेन युद्ध पर इस वक्त की बड़ी खबर, यूक्रेन की मदद के लिए अमेरिका ने बढ़ाए हाथ, ब्रिटेन के एयरफोर्स बेस से उड़े 2 अमेरिकी बॉम्बर, रूस के – – – हमले का जवाब देंगें अमेरिकी बॉम्बर
– रूस-यूक्रेन युद्ध में बेलारूस की एंट्री, बेलारूस ने भी यूक्रेन पर अटैक किया, यूक्रेन पर एक साथ तीन तरफ से हो रहे हमले, रूस-बेलारूस और क्रीमिया ने किया हमला
– अमेरिका के विदेश मंत्री ने की NATO चीफ से बात, रूस पर जवाबी कार्रवाई के लिए हुई चर्चा, NATO किसी भी वक्त ले सकता रूस के खिलाफ एक्शन
– यूक्रेन में इंटरनेट, वेबसाइट सेवा रोकी गई। साइबर हमले की आशंका से इंटरनेट सेवा रोकी गई।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh