March 27, 2023

Cough Syrup: किस तरह की खांसी में कौन सा कफ सिरप आएगा काम, यहां जानिए इससे जुड़ी अहम जानकारियां

wp-header-logo-895.png

कफ सिरप के साइड इफेक्ट्स होते हैं।

What Kind Of Cough Syrup Is Good For You: अब मौसम एक बार फिर बदलने लगा है, कड़कड़ाती सर्दियां जा रही हैं और चिलचिलाती गर्मियों का आगाज होने वाला है। लेकिन इन दोनों ही मौसमों के बीच में जो अभी मौसम हो रहा है, वो लोगों को बीमार करने के लिए काफी है, क्योंकि इस वक्त में सुबह और रात में गर्म कपड़ों की जरुरत पड़ती है। लेकिन दोपहर से शाम तक लोग हाफ स्लीव्स के कपड़े पहनकर घूमते हैं। इन्हीं सब के बीच खांसी और जुकाम की समस्या बढ़ने लगी है। ऐसे में अगर आपको लगातार खांसी आ रही है तो यह वाकई परेशानी खड़ी कर सकती है।
कफ सिरप पीने के साइड इफेक्ट्स भी होते हैं
बता दें कि खांसी से होने वाली असुविधा के अलावा, कभी-कभी पुरानी खांसी थका भी देती है। जिस वजह से शरीर के अन्य हिस्सों में दर्द का कारण बनती है। ऐसे में हर तरह के कफ सिरप भी आपके काम नहीं आते हैं। ओवर-द-काउंटर कफ सिरप का सेवन करके हल्की खांसी और जुकाम को कंट्रोल किया जा सकता है। हालांकि, आपके लिए काम करने वाले कफ सिरप की पहचान करना बहुत मुश्किल हो सकता है, क्योंकि इनके अपने अलग साइड इफेक्ट्स भी होते हैं:-
नींद आना
एलर्जी
सांस लेने में परेशानी
जी मिचलाना
घबराहट
धुंधली दिखाई देना
अन्य लक्षणों में चिड़चिड़ापन भी शामिल है।
सर्दियों के मौसम में लोगों को खांसी और जुकाम का सामना आमतौर पर करना पड़ता ही है। जो समय पर इलाज न होने पर बढ़ भी जाती है, अगर आपकी खांसी हल्की है तो कफ सिरप प्रभावी होते हैं। लेकिन हर इंसान के बॉडी टाइप के मुताबिक कफ सिरप अलग-अलग तरीके से काम करते हैं। इसलिए, यह जानना महत्वपूर्ण है कि कौन से कफ सिरप की शारीरिक संरचना आपके लिए कारगर साबित होगी।
आमतौर बाजारों में मिलने वाले कफ सिरप के प्रकार:-
Cough Suppressant
ये दवाई आमतौर पर डॉक्टरों द्वारा किसी भी ट्रिगर को कम करने के लिए दी जाती है, जो लगातार हो रही खांसी का कारण बनते हैं। ये न केवल सूखी और परेशान करने वाली खांसी को कम करने में मदद करती है, बल्कि ये सप्रेसेंट लंबे समय तक इसका इलाज भी करते हैं। जिससे रिकवरी भी तेजी से होती है। डॉक्टर आमतौर पर उन लोगों को इन दवाइयों की सलाह देते हैं, जो बहुत स्मोकिंग करते हैं या फेफड़ों से संबंधित बीमारियों से पीड़ित होते हैं।
Dextromethorphan Antihistamines
इस तरह के कफ सिरप एक एंटी-एलर्जी की तरह होते हैं, जो लगातार खांसी को कम करने का काम करते हैं। यह एक सर्दी खांसी की दवा है, जो बंद नाक की समस्या को दूर करने में मदद करती है। साथ ही नाक के रास्ते को साफ करती है।डॉक्टरों का कहना है कि ये दवाएं histamine को अवरुद्ध करने में महत्वपूर्ण हैं, जो शरीर में एलर्जी और खांसी जैसी समस्याओं का कारण बनते हैं। एंटीहिस्टामाइन सिरप में Chlorpheniramine एक सामान्य इंग्रीडिएंट है, यही कारण है कि डॉक्टर द्वारा बताए गए खुराक के बिना छोटे बच्चों को इन्हें नहीं दिया जाता है।
Decongestants
इस तरह के सिरप आमतौर पर बंद नाक को खोलने में मदद करते हैं और खांसी का इलाज करते हैं। Decongestants आपको शांति से सोने में मदद करते हैं और इसमें ऐसे तत्व होते हैं, जिससे इंसान को बहुत नींद आती है। डिकंजेस्टेंट कफ सिरप में मौजूद phenylephrine बेहद खतरनाक है और बिना प्रिस्क्रिप्शन के बड़ी मात्रा में लेने पर इसके गंभीर दुष्प्रभाव और यहां तक कि इंसान की मौत भी हो सकती है।
Expectorants
एक एक्स्पेक्टोरेंट का इस्तेमाल तब किया जाता है, जब आपको बलगम वाली खांसी से राहत देती है। बता दें कि Mucus में बैक्टीरिया और वायरस जैसे संक्रामक चीजें होती हैं, ये खांसी के साथ बाहर आ जाती हैं तो इंसान को संक्रमण का खतरा कम होता है। एक्सपेक्टोरेंट्स सामान्य सर्दी, ब्रोंकाइटिस और यहां तक कि निमोनिया के कारण होने वाले किसी भी संक्रमण के श्वसन तंत्र को भी साफ करते हैं। डॉक्टरों के अनुसार, एक्सपेक्टोरेंट आमतौर पर उपयोग करने के लिए सुरक्षित होते हैं, लेकिन डॉक्टरों से पूछे बिना इन्हें भी नहीं लेना चाहिए।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source