March 29, 2023

साजिद खान के साथ जुड़ा सौंदर्या शर्मा का नाम, गुस्से में आकर एक्ट्रेस ने दे डाली ये धमकी

wp-header-logo-923.png

साजिद खान और सौंदर्या शर्मा
Soundarya Sharma: बिग बॉस 16 के खत्म होने के बाद भी शो के कंटेस्टेंट सोशल मीडिया पर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में कंटेस्टेंट्स के लिए अब्दू रोजिक ने एक पार्टी आयोजित की थी। इसके अलावा भी ज्यादातर शो के सेलेब्स को पैपराजी मुंबई के अलग इलाकों में स्पॉट करते हैं। इन दिनों शो की सबसे खूबसूरत सेलेब्स सौंदर्या शर्मा को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। बीबी हाउस के अंदर गौतम विज के साथ एक्ट्रेस की लव केमिस्ट्री देखने को मिली थी। अब फिल्ममेकर साजिद खान के साथ उनका नाम जोड़ा जा रहा है। लेकिन इस बार सौंदर्या ने करारा जवाब ऐसा करने वाले लोगों को दिया है।

साजिद के साथ नाम जोड़ने पर भड़कीं सौंदर्या
साजिद खान के साथ डेटिंग की खबर पर soundarya sharma भड़क गई और उन्होंने अपना खूब गुस्सा भी निकाल दिया। एक्ट्रेस ने साफ कर दिया है कि साजिद को डेट करने की खबर महज एक अफवाह है। सौंदर्या ने कहा कि साजिद उनके बड़े भाई और दोस्त जैसे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर सौंदर्या के साथ साजिद की कुछ तस्वीरें काफी ज्यादा वायरल हो रही है। दरअसल, यह फोटोज उनकी एक पार्टी की है। इसमें दोनों खुश होते हुए कैमरे के सामने पोज देते दिख रहे हैं।
अफवाहों से दुखी हुई सौंदर्या शर्मा
फराह खान ने बिग बॉस के सभी कंटेस्टेंट के लिए एक पार्टी आयोजित की थी। इसमें प्रियंका चौधरी, एमसी स्टेन, अब्दू रोजिक, शेखर सुमन, निम्रत कौर जैसे सेलेब्स मौजुद थे। इसी पार्टी से साजिद और सौंदर्या की फोटोज ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। हालांकि, एक इंटरव्यू में सौंदर्या ने ऐसी खबरों को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बताया कि मैं ऐसी अफवाहों से काफी ज्यादा दुखी हो जाती हूं।
A post shared by Soundarya Sharma (@iamsoundaryasharma)
सौंदर्या लेगी लीगल एक्शन

सौंदर्या ने आगे बताया कि उनका नाम साजिद खान के साथ जोड़ने की झूठी खबर कुछ पत्रकारों ने ही फैलाई है, क्योंकि उन्होंने इंटरव्यू देने से मना कर दिया था। सौंदर्या ने इंटरव्यू में यह भी कहा कि इस तरह की खबरों ने मुझे और मेरे परिवार को बुरी तरह से प्रभावित किया है। एक्ट्रेस ने धमकी देते हुए यहां तक कह दिया कि मैं अब लीगल एक्शन लेने के बारे में भी सोच रही हूं। ऐसी आशा करती हूं कि हम अच्छी और जिम्मेदा रिपोर्टिंग देखने को मिलेगी।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source