March 20, 2023

आज का धनु राशिफल 24 फरवरी: रुका कार्य होने से प्रसन्नाता होगी, बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे

wp-header-logo-920.png

धनु- किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का मौका मिलेगा.बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे.लाभ होगा.धन संचय की बात बनेगी.परिवार के कार्यों पर ध्यान देना जरूरी है.रुका कार्य होने से प्रसन्नाता होगी.कुछ दिनों से यदि कोई काम अटका हुआ है या बिज़नेस ठप पड़ा हैं तो लाइफ पहले के जैसे पटरी पर आ सकती है.आज का दिन आपके लिए बहुत शुभ संकेत लेकर आया है.

शुभ रंग: लाल

शुभ अंक: 9

ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन

source