Relationship Confirmed! गुलशन ने तमन्ना और विजय के रिश्ते पर कही ये बात

Vijay Verma and Tamannah Bhatia Relationship Confirms: बॉलीवुड (Bollywood) सितारों के बीच अफेयर की खबरें फैलती ही रहती हैं। कई दिनों से बॉलीवुड जगत में तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के डेटिंग रुमर्स फैल रहे हैं। इन अफवाहों के कारण दोनों के ही फैंस काफी परेशान हैं, हर कोई दोनों के रिश्ते की सच्चाई जानना चाहता है। फैंस के मन में सवाल है कि दोनों के बीच आखिर चल क्या रहा है। एक्टर्स के डेटिंग रुमर्स के बीच गुलशन देवैया ने दोनों के रिलेशनशिप को कंफर्म कर दिया है। गुलशन ने कहा कि उन्हें लगता है, दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है। बता दें कि गुलशन और विजय काफी अच्छे दोस्त हैं, यही कारण है कि गुलशन विजय को चिढ़ाने का एक भी मौका हाथ से नहीं जाने देते। ऐसे में दहाड़ (Dahaad) के ट्रेलर लॉच इवेंट में गुलशन तमन्ना भाटिया को लेकर विजय को चिढ़ा रहे थे।
हाल ही में एक इंटरव्यू के अंदर गुलशन ने तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Verma) के बीच कुछ, तो खिचड़ी पकने की बात कही है। मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में जब गुलशन देवैया से विजय वर्मा और तमन्ना के रिश्ते को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होने कहा, ‘हां, मैंने तमन्ना को लेकर जोक किया था और वह वायरल हो गया। उन्होंने बताया कि विजय ने उनके जोक को स्पोर्टिवली लिया। हम दोस्त हैं, एक-दूसरे की और हमारी प्राइवेसी की इज्जत करते हैं। मुझे पता था कि मैं उसे थोड़ा चिढ़ा सकता हूं। ये सीमाओं के भीतर अच्छी तरह से किया गया मजाक था। मैं उन्हें बस चिढ़ा रहा था, जरूरी नहीं है कि वो बात सच हो।’
एक इंटरव्यू के दौरान गुलशन ने तमन्ना और विजय की रिलेशनशिप को लेकर कहा था कि ‘मुझे पता नहीं है, मैं उससे मिला भी नहीं हूं। मैंने सिर्फ मीडिया रिपोर्ट्स और उनकी एक साथ तस्वीरें देखी हैं और उन्हें छेड़ना शुरू कर दिया, लेकिन मेरे कंफर्म करने के बजाय उनके लुक्स से या उनके चेहरे से पता चलता है कि कुछ तो है। क्या है पता नहीं, उन्हें देखकर लगता है कि उनकी केमिस्ट्री बहुत अच्छी है। मुझे यकीन है कि इसका कुछ मतलब जरूर है।’
Also Read: Sonakshi Sinha ने पहनी खाकी, इन एक्ट्रेसेस की तरह दिखा पाएंगी जलवा
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire