June 1, 2023

महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई, भगवत गीता की शिक्षा से तैयार हुआ था महाराणा प्रताप जैसा शूरवीर- डॉ पंकज गुप्ता

wp-header-logo-910.png

महाराणा प्रताप स्मृति एवं शोध संस्थान के तत्वाधान में आज शिवाजी पार्क स्थित सामुदायिक भवन मैं महाराणा प्रताप की मूर्ति को माल्यार्पण कर महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती धूमधाम से मनाई गयी! कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि, एवं मुख्य वक्ता डॉ पंकज गुप्ता एवं वरिष्ठ, पार्षद एवं संस्था के संरक्षक रामजी लाल शर्मा के द्वारा माल्यार्पण कर कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया उसके बाद समिति के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं आमजन ने माल्यार्पण कर एवं महाराणा प्रताप अमर रहे, जय शिवा सरदार की जय राणा प्रताप की के नारे लगाकर के क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया. मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए ब्रजभूमि कल्याण परिषद के राष्ट्रीय संयोजक डॉ पंकज गुप्ता ने कहा कि कालांतर में वामपंथियों एवं इतिहासकारों के द्वारा हमारे गौरवमई इतिहास को कमतर कर दिखाया गया है, हल्दीघाटी में वास्तव में महाराणा प्रताप की विजय हुई थी, और, हल्दीघाटी के युद्ध के कुछ वर्षों बाद हुआ दिवेर के युद्ध में मेवाड़ के कुछ हिस्से को छोड़कर संपूर्ण मेवाड़ पर महाराणा का आधिपत्य हो गया था महाराणा प्रताप को उनकी माता जयवनती बाई भगवत गीता पढ़ाया करती थी और भगवत गीता ने ही महाराणा प्रताप जैसे किरदार को गढ़ा था, एक शूरवीर पुरोधा को जन्म दिया था, इसलिए हम सब को भी अपने युवाओं और समाज को भगवत गीता से प्रेरणा लेनी चाहिए और सभी के साथ न्याय यही धर्म है जो भगवद्गीता बताती है और राष्ट्र की अवधारणा राष्ट्र की सुरक्षा और सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है जो भगवद्गीता बताती है ऐसा ही हमें सबको सोच विचार करना चाहिए और अपने जीवन में राष्ट्र का चिंतन करना चाहिए.
कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक पाठक एवं पार्षद दुर्गा सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार एवं अभिनंदन किया धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम का सफल संचालन सतीश शर्मा द्वारा किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष डॉक्टर अशोक पाठक, महामंत्री सतीश शर्मा, मंत्री गोविंद सैनी, संजय गुप्ता, ओमप्रकाश, उपाध्यक्ष मोहन शर्मा, अशोक अवस्थी, और संरक्षक रामजी लाल शर्मा पूर्व पार्षद रहे. अलवर के वरिष्ठ कवि योगेश वशिष्ट ने महाराणा प्रताप के ऊपर ओजस्वी कविता पाठ किया, अन्य अतिथियों में गीता परिवार के जिलाध्यक्ष अश्वनी जावली, चंद्रशेखर अवस्थी, पार्षद दुर्गा सिंह, किशनलाल, पार्षद धारा सिंह, मनोज आहूजा, हरीश शर्मा, खेम सिंह, एसके राणा, रवि शर्मा, हरि राम शर्मा, ओम प्रकाश सेन, विमल जैन, नारायण लाल, मुकेश धोबी, वाहिद खान, आशीष कुमार, राहुल गुप्ता, सागर चांवरिया, यशवंत गुप्ता, सुरेंद्र कुमार सोनी, एसके ज्वेलर, मनोज विजय, हरिराम शर्मा, मोहन कुमार शर्मा, आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और आम नागरिक उपस्थित थे
संवाददाता- आशीष वर्मा


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source