June 4, 2023

इंडियन स्टाइल भरतपुर का शरीर विकास शिविर प्रारम्भ हुआ

wp-header-logo-909.png

भरतपुर 22 मई इंडियन स्टाइल भरतपुर जिला कुश्ती संघ एवं भूरी सिंह व्यायामशाला द्वारा प्रतिवषर् की भांति ग्रीष्म ऋतु का निशुल्क शरीर विकास शिविर का शुभारम्भ व्यायामशालास्थित मिटटी के अखाडे में पूजन कर प्रारम्भ किया गया। शिविर के संचालक चुन्नी कप्तान ने बताया कि शिविर में 10 वषर् से 17 वषर् तक 38 बाल पहलवानों ने भाग लिया है यह 21 मई से 11 जून तक चलेगा।
शिविर का उदघाटन संघ के अध्यक्ष सीताराम गुप्ता ने किया व पहलवानों से अनुशासन में रहते हुए अपने शरीर को सशक्त रखें यह केवल मिटटी के अखाडे से ही सम्भव है व पेड पौधों की रक्षा करें व इनमें नियमित पानी देवेंए विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राजाराम भूतोली ने भी विचार प्रकट किए। इस दौरान संयुक्त सचिव बाबू सिंह रेंजरए पाषर्द दीपक मुदगलएअजुर्न कोचए मानसिंह मलाहए मनीष शमार्ए लेखराजए विजय पहलवानए जगत सिंह पहलवान धरसोनीए सोरभ सैन आदि मौजूद रहे।
संवाददाता- आशीष वर्मा


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source