May 30, 2023

Hindu Nav Varsh 2023: हिंदू नववर्ष 2080 की हुई शुरुआत, जानें किन राशियों के लिए खास रहेगा ये साल

wp-header-logo-897.png

मेष राशि

नव संवत्सर 2080 का प्रभाव मेष राशि पर देखने को मिलेगा. इस संवत्सर में अक्टूबर तक मेष राशि में राहु का संचार बना रहेगा. जबकि संवत्सर की कुंडली में मेष राशि के स्वामी मंगल मेष राशि से तीसरे घर में होकर साहसी और निडर बना रहे हैं. सितारों की गणना से मालूम होता है कि मेष राशि वालों को इस संवत्सर में बहनों से स्नेह और लाभ मिलेगा.

वृष राशि

वृष राशि के स्वामी शुक्र संवत्सर पर राहु के साथ होकर प्रतिकूल स्थिति में फंसे हैं. ऐसे में वृष राशि वालों के लिए संवत्सर खर्चीला रहेगा. इस संवत्सर में शौक मौज की चीजों की ओर आपका रुझान बढ़ेगा. विपरीतलिंगी मित्रों और संबंधियों से आपको सतर्क रहना चाहिए इनकी वजह से आपको मानसिक कष्ट और परेशानी मिल सकती है.

मिथुन राशि

 हिंदू नववर्ष 2023 मिथुन राशि वालों को पेशेवर जीवन में बहुत ही शुभ परिणाम दे सकता है. आपको प्रमोशन प्राप्त हो सकता है.सिंह राशि  कारोबार में सफलता के योग बनते दिखाई दे रहे हैं. नए समझौतों पर डील पक्की हो सकती है.

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों के लिए हिंदू नव वर्ष 2080 मिलजुला फल लाने वाला है. इस साल आपकी आर्थिक स्थिति तो अच्छी रहेगी, पर पेशेवर क्षेत्र में आपको बेवजह टेंशन और परेशानी झेलनी पड़ सकती है.

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए हिंदू नववर्ष ढ़ेर सारी खुशियां लेकर आया है. इस दौरान आपको परिवार सहित कार्यक्षेत्र में बड़े अधिकारियों का साथ मिलेगा. साझेदारी के कार्यों में मुनाफा मिलेगा, साथ ही धर्म कार्यों में जुड़े सकते हैं.

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए नव संवत्सर 2080 का प्रभाव अच्छा रहेगा. प्रोफेशनल लाइफ और वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा. खर्चों पर नियंत्रण रहेगा. कुल मिलाकर बैंक बैलेंस को अच्छे से मेंटेन करेंगे. घरवालों का सपोर्ट रहेगा. अगर कोई नया प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना है तो थोड़ा सब्र रखना होगा.

तुला राशि

नव संवत्सर 2080 में तुला राशि वाले जातक अपनी बात व अपना पक्ष रखने में सहज रहेंगे.  ग्रहों के दुष्प्रभाव से जो काम बिगड़ रहे थे, वो अब संवरते नजर आ सकते हैं. पेशेवर जीवन में शत्रु हावी नहीं हो पाएंगे. विद्यार्थियों के लिए समय बेहतर है और अपना लक्ष्य प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत होगी, लेकिन परिणाम बेहतर मिलेगे. सभी को जोड़कर आगे बढ़ेंगे.

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल संवत्सर की कुंडली में आपकी राशि से अष्टम संचार कर रहे हैं. ऐसे में वृश्चिक राशि वालों को इस संवत्सर में चोट और दुर्घटना का सामना करना पड़ सकता है.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए आने वाला समय काफी अच्छा रहेगा. घर में सुख सौभाग्य की प्राप्ति होगी. आर्थिक मामलों में धैर्य रखें और अपने बड़ों से सलाह जरुर लें. यात्रा पर जाना पड़ सकता है.

मकर राशि

मकर राशि के जातकों के लिए नव संवत्सर 2080 खास रहने जा रहा है. आपको कारोबार में  किस्मत का साथ मिल सकता है. हिंदू नववर्ष में मिथुन राशि के जातकों को शुभ फलों की प्राप्ति होगी.  

कुंभ राशि

कुंभ राशि वालों के लिए संवत्सर विशेष परिश्रम को उजागर कर रहा है. संवत्सर की कुंडली में शनि मंगल एक दूसरे से नवम पंचम योग बनाकर चलेंगे.

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए संवत्सर अच्छा रहेगा  संसाधनों में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और अधिकारियों से आपको सहयोग और प्रोत्साहन मिलेगा. भौतिक सुख-सुविधाओं का इजाफा होगा. रूके हुए काम जल्द पूरे होंगे और समाज में अच्छा मान-सम्मान मिलेगा. आपको कोई पैतृक संपत्ति का लाभ मिल सकता है. 

source