May 30, 2023

Darbhanga Airport के निर्माण पर अब और खर्च होंगे 916.85 करोड़, जानें आपके लिए और क्या बढ़ रही सुविधायें…

wp-header-logo-898.png

दरभंगा में 916.85 करोड़ खर्च कर एयरपोर्ट का विकास किया जायेगा. सांसद गोपालजी ठाकुर ने बुधवार को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मुलाकात कर इसको लेकर चर्चा की. इस मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र से प्रथम फेज में इस एयरपोर्ट के विकास के लिए स्वीकृत 119.40 में से 104 करोड़ रुपये खर्च किया जा चुका है.

दरभंगा हवाई अड्डे पर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अनुरूप सिविल इनक्लेव को विकसित करने के लिए केंद्र 916.85 करोड़ खर्च करेगा. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने भारतीय वायु सेना से लीज पर प्राप्त 2.3 एकड़ भूमि पर सिविल इनक्लेव का निर्माण किया है. 2.42 एकड़ पर 36 करोड़ की लागत से नये टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण जारी है.

कम दृश्यता में उड़ानों के रद्दीकरण को कम करने के लिए नव हस्तांतरित 23.75 एकड़ भूमि पर कैट II लाइटिंग प्रणाली लगायी जानी है. वहीं 54.65 एकड़ भूमि पर स्थायी टर्मिनल बिल्डिंग, सिक्स बे एप्रन, आवासीय क्वार्टर, कार पार्किंग, सड़क इत्यादि प्रस्तावित कार्यों की योजना तैयार की जा रही है.

source