माता वैष्णो देवी के दर्शन को जाना होगा आसान, रांची से श्रीनगर के लिए शुरू हो रही विमान सेवा

Ranchi To Srinagar Flight Service: झारखंड की राजधानी रांची से माता वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है. अब उन्हें ट्रेन में लंबी यात्रा नहीं करनी होगी. रांची से श्रीनगर के लिए विमान सेवा शुरू होने जा रही है. जी हां, रांची के लोग भी अब विमान से जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर सकेंगे. रांची स्थित बिरसा मुंडा एयरपोर्ट की ओर से ग्रीष्मकालीन शेड्यूल जारी किया गया है, जिसमें यह जानकारी दी गयी है. यह विमान दिल्ली के रास्ते श्रीनगर तक जायेगी.
26 मार्च से लागू हो जायेगा ग्रीष्मकालीन शेड्यूल
ग्रीष्मकालीन शेड्यूल 2023 आगामी 26 मार्च से लागू हो जायेगा. यह शेड्यूल 28 अक्टूबर 2023 तक लागू रहेगा. इस शेड्यूल में बताया गया है कि कई नये शहरों के लिए भी रांची से विमान सेवा की शुरुआत की जायेगी. ग्रीष्मकालीन शेड्यूल के मुताबिक, एयर एशिया के विमान दिल्ली-रांची-दिल्ली-श्रीनगर के बीच उड़ान भरेंगे. इससे जम्मू-कश्मीर में स्थित माता वैष्णोदेवी की यात्रा करने वाले झारखंड के लोगों का काफी वक्त बचेगा.
जयपुर, गोवा और देवघर के लिए भी रांची से उड़ान भरेंगे विमान
इतना ही नहीं, कई और शहरों के लिए भी रांची से विमान सेवा शुरू हो सकती है. विमानन कंपनियों को इसकी अनुमति मिल गयी है. जिन नये शहरों के लिए विमान का शेड्यूल जारी किया गया है, उसमें राजस्थान की राजधानी जयपुर, प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गोवा, दक्षिण भारत के शहर कोचीन, मैंगलोर और विशाखापत्तनम के अलावा श्रीनगर और देवघर शामिल हैं. इस तरह रांची से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या बढ़कर 41 हो जायेगी.
अकासा एयरलाइंस के विमान भी रांची से भरेंगे उड़ान
अकासा एयर ने भी अपने विमानों का परिचालन शुरू करने का ऐलान किया है. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल के हस्ताक्षर से जारी शेड्यूल में बताया गया है कि अकासा एयर के विमान बैंगलोर-रांची-हैदराबाद, हैदराबाद-रांची-बैंगलोर और बैंगलोर-रांची-बैंगलोर के लिए उड़ान भरेंगे.
बैंगलोर और हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे अकासा एयरलाइंस के विमान
बैंगलोर-रांची-हैदराबाद विमान सुबह 8:40 बजे बैंगलोर से रवाना होगा और 9:20 बजे रांची पहुंच जायेगा. इसके बाद हैदराबाद के लिए रवाना हो जायेगा. इसी तरह, हैदराबाद-रांची-बैंगलोर की फ्लाइट दोपहर में हैदराबाद से 1:40 बजे उड़ान भरेगी और 2:15 बजे यात्रियों को रांची पहुंचा देगी. अकासा एयर की तीसरी फ्लाइट शाम को 6:45 बजे बैंगलोर से उड़ान भरेगी और शाम को 7:25 बजे रांची पहुंचा देगी.
नोट : अभी अकासा एयर की सेवा शुरू नहीं हुई है. जिन नये विमानों की घोषणा की गयी है, उनकी सेवा भी तभी उपलब्ध होगी, जब विमानन कंपनी के पास विमान उपलब्ध होंगे.