Selfiee: अक्षय कुमार ने तोड़ा गिनीज बुक का रिकॉर्ड, तीन मिनट में ले डाली 184 सेल्फी

अक्षय कुमार फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए।
Akshay Kumar Selfies Record: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार मूवी के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर सेल्फी फिल्म के गानों पर उनकी रील्स भी खूब चर्चा में है। इस बीच एक्टर ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। खास बात है कि अक्षय ने सेल्फी लेने के अपने रिकॉर्ड से गिनिज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।
फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में अक्षय मुंबई में एक इवेंट मे शामिल हुए। इस दौरान बड़ी संख्या में फैंस मौजूद थे और एक्टर के साथ सेल्फी लेना चाहते थे। खुशमिजाज अंदाज वाले अक्षय ने भी दिल खोलकर फैंस के साथ सेल्फी ली। इसी दौरान एक रिकॉर्ड भी उन्होंने फैंस के साथ मिलकर बना डाला है।
अक्षय कुमार ने तोड़ा सेल्फी लेने का रिकॉर्ड
बी टाउन के पॉपुलर एक्टर अक्षय कुमार ने एक इवेंट के दौरान सेल्फी लेने का नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया है। अभिनेता ने तीन मिनट में 184 सेल्फी ली। इसी की बदौलत उन्होंने एक गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बता दें कि इससे पहले तीन मिनट में 168 सेल्फी लेने का रिकॉर्ड अमेरिका के जेम्स स्मिथ के नाम था। खैर, अब बॉलीवुड में खिलाड़ी के नाम से मशहूर अभिनेता ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
अक्षय ने दिया ऐसा बयान
अक्षय कुमार ने मीडिया को दिए एक बयान में अपनी बात खुलकर रखते हुए कहा कि मैं इस अनोखे विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने और अपने फैंस के साथ इस पल को साझा करने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं। मैंने अब तक जो कुछ भी हासिल किया है, वो मेरे चाहनेवालों और फैंस की बदौलत ही है। गौरतलब है कि सेल्फी फिल्म को लेकर अक्षय काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में उनकी फिल्म का गाना कुड़ी चमकीली रिलीज हुआ था। इसे खुद यो यो हनी सिंह ने अपनी आवाज दी थी। फिलहाल तो फैंस के बीच फिल्म को देखने के लिए काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire