March 23, 2023

वकील जुगराज हत्याकांड के मामले को वकीलों का कार्य बहिष्कार जारी, हाईकोर्ट के मुख्य द्वार पर जुटे वकील, वीडियो देखें

wp-header-logo-875.png

जोधपुर। वकील जुगराज हत्याकांड के मामले को लेकर आज छठे दिन भी वकीलों ने कार्य बहिष्कार जारी रखा वकील गुरुवार को हाईकोर्ट के मुख्य द्वार पर एकत्रित हुए और उन्होंने वहां पर आने वाले सभी वकीलों को मुख्य गेट पर ही रोक लिया।
 
आपको बता दें कि हड़ताल को लेकर भी वकील दो गुटों में बट गए हैं एक एसोसिएशन ने गुरुवार से काम पर लौटने की घोषणा कर दी थी लेकिन एक अन्य घुट ने अभी भी हड़ताल जारी रखी है। इसके चलते गुरुवार को राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों सहित अधिकांश वकीलों ने हाईकोर्ट के मुख्य गेट पर ही धरना दे दिया। इसके अलावा आक्रोशित वकीलों ने प्रोटेक्शन बिल लागू करने के मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला भी फूंका।
 
राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के के अध्यक्ष रणजीत जोशी ने बताया कि सरकार वकीलों के मामले को लेकर बिल्कुल संवेदनशील नहीं है मृतक वकील जुगराज को आर्थिक सहायता नहीं मिलती और प्रोटेक्शन बिल लागू नहीं होता जब तक वकील आंदोलन करते रहेंगे।


राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?

View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter

source