राज्यसभा सांसद राजेंद्र जी गहलोत और जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी जोधपुर की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर से मिले

जोधपुर। भाजपा के वरिष्ठनेता व राज्यसभा सांसद राजेंद्र जी गहलोत के साथ जोधपुर भाजपा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष जगत नारायण जोशी ने जोधपुर की बिगड़ी में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस कमिश्नर जोधपुर रविदत्त गौड़ से मिल एक विस्तृत ज्ञापन सुपुर्द किया
उन्होंने बताया की जिस प्रकार पिछले काफी समय से जोधपुर अवैध गतिविधियों का सेंटर बन चुका है वह चाहे खुलेआम गोली बारी हो, गैंगवार हो , खुले में निर्मम हत्याएं हो उसके पीछे क्रिकेट सट्टे, अवैध बजरी खनन, जमीनों पर कब्जे, अवैध हथियारों की सप्लाई ,अवैध वसूली,नशे का काला फल फूल रहा व्यापार, बड़े स्तर का ब्याज पर धन दे वसुली का व्व्यापार आदि प्रमुख कारण है
निचले व मध्यम स्तर के कुछ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत बंधी से फल फूल रहे है क्राइम को रोकने के लिए उन पर तत्परता से लगाम लगाने की जरूरत है
पिछले कई वर्षों से एक ही थाने में या एक ही शहर में अलग-अलग थानों में कुछ कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, एसएचओ व सीआई यही जमे हुए हैं और उनका कहीं ना कहीं निचले स्तर से ऊपर स्तर तक अपराधियों से सांठगांठ हो रखी है तुरंत तत्परता दिखाकर थानों से हटाकर इनको लाइन या शहर से बाहर लगाया जाए और उनकी पूरी जांच की जाए आदि कई गंभीर विषयों पर चर्चा हुई पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ जी ने तुरंत कार्रवाई कर उन सब पर लगाम कसने का आश्वासन दिया
साथ हीअधिवक्ताओं का अपने साथी अधिवक्ता की हत्या पर जो संघर्ष चल रहा है उस पर भी विस्तृत चर्चा हुई पुलिस की ओर से तत्पर कार्रवाई, पीड़ित परिवार को सुरक्षा साथ ही सरकार को उचित मुआवजे के लिए आगे बात पहुंचाने आदि पर भी चर्चा हुई
और भी कई विषय ट्रैफिक को सुधारने,चालान के नाम पर आमजन को परेशान नही करने , बाहर से आने वाले किरायेदारों से पुलिस वैरिफायर कराने, देर रात तक खुली रहने वाली चाय की दुकान को 10 बजे बाद बंद करने उनके ऊपर जमने वाले जमावड़े को दुकानदारों को पाबंद कर उन्हें हटाने आदि पर भी लगाम कसने को कहा
पुलिस कमिश्नर ने अभी तक उठाए सख्त कदम के बारे में राज्यसभा सांसद गहलोत व निवर्तमान जिला अध्यक्ष जोशी को बताया और कई अपराधियों को धरपकड़ उसके बारे में भी आपने अपना पक्ष रखा कई ऐसे चौखा सरपंच टारगेट का खुलासा धरपकड़ जैसे सराहनीय कार्य भी किए है।
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter