Selfie: अक्षय कुमार की सेल्फी का ट्रेलर हुआ आउट, इमरान हाशमी के साथ एक्शन करते नजर आए खिलाड़ी कुमार

अक्षय कुमार की सेल्फी फिल्म का पोस्टर
Akshay Kumar Selfie Trailer: बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फिल्म ‘सेल्फी’ (Selfie) का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके जरिए पहली बार इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और अक्षय कुमार एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। फिल्म की स्टारकास्ट में अक्षय-इमरान के साथ ही डायना पेंटी और नुसरत भरूचा शामिल है। इसके ट्रेलर ने सामने आने के बाद से ही लोगों का ध्यान खींच लिया है। रिपोर्ट में बता रहे है कि अक्षय की फिल्म के ट्रेलर में क्या कुछ खास देखने को मिला है।
सेल्फी के ट्रेलर में दिखा कुछ ऐसा
अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म सेल्फी का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तीन मिनट के ट्रेलर वीडियो में अक्षय कुमार को एक ‘सुपरस्टार’ और इमरान हाशमी को पुलिस अधिकारी और उनके ‘सबसे बड़े प्रशंसक’ के रूप में देखा जा सकता है। वीडियो में इमरान को खुलासा करते हुए भी देखा जा सकता है कि वह और उनका बेटा अपने पसंदीदा ‘हीरो’ के साथ सेल्फी क्लिक करवाना चाहेत हैं। इतना ही नहीं इमरान अपनी पत्नी का रोल निभाने वाली नुसरत भरुचा (Nusrat Bharucha) को अक्षय के खिलाफ बोलने पर तलाक देने की धमकी तक दे देता है।
सेल्फी फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी के बारे में बात करें तो इसमें एक सुपरस्टार अक्षय कुमार (विजय वर्मा) और पुलिस ऑफिसर इमरान हाशमी (ओम प्रकाश अग्रवाल) होते हैं। दोनों के ईर्द-गिर्द फिल्म की कहानी घूमती रहती है। फिल्म एक सुपरस्टार और उसके सुपरफैन की अनूठी कहानी पर आधारित है। अक्षय कुमार एक फिल्मी शख्सियत की भूमिका निभाते हैं। वहीं, इमरान हाशमी को उनके कट्टर फैन के तौर पर दिखाया गया है। सेल्फी के ट्रेलर को भी दोनों के फैंस काफी ज्यादा प्यार देते नजर आ रहे हैं। इसकी ट्रेलर वीडियो में कॉमेडी, एक्शन के साथ-साथ कुछ इमोशनल सीन्स भी नजर आ रहे हैं।
A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)
अक्षय कुमार ने लिखा पोस्ट का ऐसा कैप्शन
अक्षय कुमार ने ट्रेलर वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘इस कहानी का विलेन कौन है ये तो पता नहीं पर हीरो सेल्फी ही है। देखिए फिल्म का ट्रेलर। बता दें कि यह फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire