MP के शराब की CG में तस्करी : 31 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ महिला और नाबालिग गिरफ्तार

कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में पुलिस ने शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की। ग्राम मुसवाठोडी में दबिश देकर एमपी गोवा शराब के साथ अपचारी बालक सहित एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से 1 लाख 50 हजार 380 रुपए की शराब को जप्त कर लिया गया। आरोपियों से 31 पेटी अंग्रेजी गोवा शराब भी गया जप्त किया गया। मामला बलौदाबाजार थान क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने जिले में अवैध रूप से शराब बनाने वाले एवं दीगर राज्यों से शराब लाकर जिले मे सप्लाई करने वाले आरोपियों की धरपकड़ कार्रवाई लगातार जारी है। मुखबिरों से सूचना मिली की ग्राम मुसवाठोडी में बडी मात्रा मे मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी शराब का जखीरा छुपाया गया है,जो कुछ दिनों में आसपास के ग्रामों में सप्लाई कर दिया जाएगा। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम मुसवाठोडी में आरोपी खीखबाई निषाद और अपचारी बालक को पकड़ लिया है। उनके पास से लगभग 1 लाख 50 हजार 380 रुपए जप्त कर लिए है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire