क्या भारत से खिलौने, जूते और साइकिल खरीदेगा वॉलमार्ट ? जानें

Deprecated: Automatic conversion of false to array is deprecated in /var/www/vhosts/rajasthancoverage.com/httpdocs/wp-content/plugins/traffic-goliath-pro/includes/autolinks_tags.php on line 122
Walmart Considering Buying Goods From India: अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वॉलमार्ट भारतीय सप्लायर्स से खिलौने, जूते और साइकिल खरीदने पर विचार कर रही है. कंपनी का लक्ष्य भारत से अपना एक्सपोर्ट 2027 तक बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करने का है. कंपनी के प्रवक्ता ने बताया, कंपनी फ़ूड, फार्मास्युटिकल्स, ट्रीटमेंट, क्लोदिंग आदि कैटेगरीज में नए सप्लायर्स तैयार करना चाहती है. वॉलमार्ट का मुख्यालय बेंटनविले, अरकंसास में है. कंपनी के अधिकारियों ने यहां विभिन्न घरेलू खिलौना मैन्युफेक्चरर्स के साथ बैठक की.
एक्सपेक्टेड क्वालिटी स्टैंडर्ड्स के बारे में बताया
कंपनी ने खिलौना मैन्युफेक्चरर्स को अपनी जरूरतों और एक्सपेक्टेड क्वालिटी स्टैंडर्ड्स के बारे में बताया क्योंकि वह खरीद के लिए घरेलू खिलौना मैन्युफेक्चरर्स के साथ सीधे संपर्क में है. आइकिया जैसी ग्लोबल रिटेल कंपनियां पहले से ही अपने इंटरनेशनल मार्केट के लिए भारत से खिलौनों की खरीद कर रही हैं. प्रवक्ता ने कहा कि डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (DPIIT) ने इसे साकार करने में भूमिका निभाई है. डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने ही वॉलमार्ट और खिलौना फेडरेशन को साथ लाने का काम किया है.