ए ट्विटर भैया, नील कमल वापस दें… Blue Tick हटने पर अमिताभ बच्चन का रिएक्शन

ट्विटर ब्लू टिक हटने के बाद अमिताभ बच्चन की प्रतिक्रिया।
ट्विटर ने आखिरकार अपना पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस को पूरी तरह से लागू कर दिया है। ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने 11 अप्रैल 2023 को घोषणा की कि प्लेटफॉर्म सभी अकाउंट्स से पुराने नीले चेक मार्क (Blue Tick) को हटा देगा। ट्विटर ने आज से 8 डॉलर भुगतान करके ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान नहीं खरीदने वाले अकाउंट्स से Blue Tick हटा दिया है।
ट्विटर पर ब्लू टिक खोने वालों में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन भी हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ने कुछ गड़बड़ कर दी है, क्योंकि शहंशाह अमिताभ बच्चन का कहना है कि उन्होंने पहले ही ब्लू टिक सब्सक्रिप्शन सेवा के लिए भुगतान कर दिया है। अमिताभ बच्चन ने शुक्रवार को ट्वीट करके एलन मस्क से ब्लू चेकमार्क वापस करने का आग्रह किया।
दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लू टिक को खोने के बाद एक मजेदार ट्वीट किया। अमिताभ बच्चन ने लिखा, T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम… तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का??
T 4623 – ए twitter भइया ! सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल ✔️ होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan .. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम । अब का, गोड़वा 👣जोड़े पड़ी का ??
अमिताभ बच्चन के इस मजाकिया ट्वीट पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिकियाएं दे रहे हैं। खबर लिखने तक उनके इस ट्वीट को 40 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। बता दें कि बच्चन साहब के अलावा, शाहरुख खान, सलमान खान, प्रियंका चोपड़ा जोनास, रणवीर सिंह, अजय देवगन, योगी आदित्यनाथ, अरविंद केजरीवाल, अक्षय कुमार, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा और राहुल गांधी जैसे दिग्गजों के अकाउंट्स से ब्लू टिक हटाया गया है।
Also Read: Twitter ने हटाए ब्लू टिक, योगी-राहुल समेत कई बड़ी हस्तियां शामिल
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire