May 30, 2023

केएल राहुल पर आलोचक ट्वीट करने को लेकर वेंकटेश का बयान, बोले- मैंने हद पार नहीं की लेकिन…

wp-header-logo-889.png

केएल राहुल पर आलोचक ट्वीट करने को लेकर वेंकटेश का बयान।

Venkatesh Prasad KL Rahul Twitter: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज Venkatesh Prasad ने हाल ही में केएल राहुल को लेकर कुछ ट्वीट किए और टीम इंडिया में उनकी जगह को लेकर भी सवाल खड़े किए। इसे लेकर वेंकटेश प्रसाद की पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा से बहस हो गई थी और गौतम गंभीर ने भी वेंकटेश प्रसाद का नाम लिए बिना उनकी आलोचना की थी। आपको बता दें कि इस पूरे ट्विटर वॉर के बाद जब केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI Series के शुरुआती मैच में जिताने वाली पारी खेली तो वेंकटेश प्रसाद ने भी उनकी जमकर तारीफ की, लेकिन अब इस पूरे मामले पर खुद वेंकटेश प्रसाद ने चुप्पी तोड़ी है। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा….
एक न्यूज चैनल से बात करते हुए Venkatesh Prasad ने कहा कि मेरे पास किसी के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन मैं जो महसूस करता हूं वह कहता हूं। कुछ लोग इसे गलत तरीके से लेते हैं, कुछ नहीं। यह उनके ऊपर है। ऐसा नहीं है कि मैंने केवल केएल राहुल के बारे में बात की है। मैंने शानदार प्रदर्शन कर रहे सरफराज अहमद पर भी अपनी राय रखी थी। मुझे यकीन है कि मैंने हद पार नहीं की है। कुछ लोगों ने इसे काफी गंभीरता से लिया है तो कुछ ने इसकी आलोचना की है।
करीब 15 साल से राहुल को फॉलो करे हैं वेंकटेश
इसी क्रम में पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि देखिए, मैं केएल राहुल के लिए बहुत सम्मान करता हूं। मैं उसे अंडर-16 से करीब 15 साल से देख रहा हूं। एनसीए, इंडियन क्रिकेट टीम समेत कई जगहों से उनको फॉलो कर रहा हूं और उनके साथ काम किया है। उन्हें एक लंबी रस्सी दी गई और वह उस तरह की क्षमता के लिए काफी है जो उनके पास है, लेकिन उनके पास जो प्रतिभा है, वह उस पर खरे नहीं उतरे हैं। मुझे यकीन है कि यह अगले कुछ महीनों में बेहतर हो जाएगा, लेकिन मैं यह कहने में कठोर नहीं हूं। मुझे वह कहना था जो मैंने महसूस किया
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source