UP Budget 2023: यूपी का बजट वादों के विकास को समर्पित, सीएम योगी आदित्यनाथ

UP Budget 2023: योगी आदित्यनाथ सरकार ने बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा आम बजट पेश किया. इसका आकार 6.90 लाख करोड़ रुपये है. इस बजट से युवाओं, किसानों और महिलाओं के साथ इन्फ्रास्ट्रक्चर से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर बड़ी घोषणएं की गई हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बजट में टैक्स चोरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए गए हैं. प्रदेश सरकार के प्रयासों से यूपी के विकास में वृद्धि हुई है. यूपी का बजट वादों के विकास के लिए समर्पित है. मुख्यमंत्री ने कहा हि 6.90 लाख करोड़ से बजट से यूपी के विकास कार्यों को गति मिलेगी. उन्होंने कहा कि बजट को करीब दोगुना किया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि बजट में कुशल वित्तीय प्रबंधन की झलक देखने को मिल रही है. इसके साथ ही राज्य सरकार ने राजकोषीय अनुशासन को बनाए रखा है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था को रफ्तार देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता है. उन्होंने कहा कि पहले कही सरकारों में बजट का आकार तय करते समय राज्य के कर को लेकर ध्यान नहीं दिया जाता था. सरकार केंद्र के भरोसे रहती थी. लेकिन हमने इसका पूरा ध्यान दिया है. इस बजट के जरिए हम विकास योजनाओं को नई रफ्तार देंगे.
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बजट प्रस्तुत होने से पहले कहा कि आजादी के अमृत काल के प्रथम वर्ष में आज प्रस्तुत होने जा रहा ‘नए उत्तर प्रदेश’ का बजट राज्य के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के इतिहास में नए स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा. निःसंदेह, यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर तबके के हितों की पूर्ति करने वाला होगा.