Show Me The Thumka: श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर ने साथ लगाया ठुमका, आप भी देखें मजेदार वीडियो

श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर
Show Me The Thumka Song: रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर बेहद जल्द तू झूठी मैं मक्कार में पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले हैं। फैंस के बीच दोनों को एक साथ बड़े पर्दे पर देखने को लेकर खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। होली यानी 8 मार्च के दिन रणबीर और श्रद्धा की फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले मंगलवार को मेकर्स ने प्रशंसकों को एक बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, फिल्म का तीसरा गाना शो मी द ठुमका रिलीज हो चुका है। रिलीज के चंद घंटों के अंदर ही लोगों के बीच यह गाना छा गया है।
रणबीर की फिल्म का नया गाना हुआ रिलीज
तू झूठी मैं मक्कार फिल्म के लेटेस्ट सॉन्ग में रणबीर कपूर का प्यार भरा और लवेबल अंदाज देखने को मिला है। वीडियो में श्रद्धा के प्यार में रणबीर को खोया पाया जाता है। दोनों साथ में जबरदस्त डांस भी करते नजर आते हैं। सवा तीन मिनट का यह गाना आपको भी एक बार फिर एक्टर की फिल्म ये जवानी है दीवानी की याद दिला देगा। वहीं श्रद्धा की पतली कमर आपको भी दीवाना बना देगा। बता दें कि इससे पहले फिल्म के 2 गाने रिलीज हो चुके हैं। इसमें तेरे प्यार में और प्यार होता कई बार है शामिल है। गाने की खास बात है कि इसके बोल सीधे जुबां पर चढ़ जाते हैं।
A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)
तू झूठी मैं मक्कार की कहानी होगी बेहद दिलचस्प
लव रंजन के निर्देशन में बनी तू झूठी मैं मक्कार फिल्म 8 मार्च को सिनेममाघरों में रिलीज होगी। बॉलीवुड फिल्मों का रिव्यू करने वाली रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस मूवी में एक अनूठी प्रेम कहानी देखने को मिलेगी। दर्शकों ने रणबीर की फिल्म के ट्रेलर और सॉन्ग को काफी ज्यादा प्यार भी दिया है। हाल ही में रिलीज हुए गाने को भी यूट्यूब पर लोग काफी ज्यादा सुन रहे हैं। देखना दिलचस्प होगा कि श्रद्धा और रणबीर की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या कोई बड़ा कमाल दिखाएगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रद्धा कपूर इसी फिल्म के जरिए चार साल के लंबे समय के बाद फिल्मों में वापसी कर रही है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire