March 23, 2023

Shehnaaz Gill ने आखिरकार बता ही दिया शादी का प्लान, जानें किस तरह का लड़का चाहती हैं शना

wp-header-logo-769.png

बॉलीवुड एक्ट्रेस शहनाज गिल 
Shehnaaz Gill Reveal Wedding Plan: पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शहनाज गिल इन दिनों चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं। सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद शहनाज अपने करियर पर ज्यादा ध्यान देती नजर आती है। सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के साथ एक्ट्रेस अपना बॉलीवुड डेब्यू भी करने वाली है। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने टॉक शो देसी वाइब्स विद शहनाज गिल की वजह से भी अपने फैंस का ध्यान खींच रही हैं। दरअसल, शहनाज के शो में फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर सेलेब्स शामिल होते हैं। बीते एपिसोड में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह नजर आई थी। अब मशहूर भुवन बाम के साथ एक्ट्रेस का लेटेस्ट एपिसोड रिलीज हुआ है। खास बात है कि एक्ट्रेस ने बता दिया है कि शादी को लेकर उनका क्या मानना है।
शहनाज गिल ने बताया शादी का प्लान
शादी को लेकर शहनाज ने भुवन से सवाल किया था। इसके बाद खुद एक्ट्रेस ने भी अपनी राय शादी को लेकर बताई। शहनाज का कहना है कि वो शादी में विश्वास नहीं करती हैं और वह सिर्फ इसलिए काम कर रही हैं ताकि भविष्य में किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एक समय शहनाज बिग बॉस 13 के अंदर सिद्धार्थ शुक्ला को बेहद पसंद करती थी। हालांकि, साल 2021 में 2 सितंबर को टीवी एक्टर सिद्धार्थ का निधन हो गया। इसके बाद लंबे समय तक एक्ट्रेस ने दुनिया से दूरी बना ली थी।
A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)
शहनाज इसलिए करना चाहती हैं काम

शहनाज गिल ने भुवन बाम के साथ बातचीत करते हुए कहा कि लाइफ में हमे नहीं पता कि किसका भविष्य क्या है। तुम्हें हर चीज के लिए पहले से तैयार रहने की जरूरत है। मेरे पास फिलहाल काम है तो मैं काम करूंगी और आने वाले समय के लिए थोड़ी सेविंग करना चाहती हूं कि अगर मेरे पास काम ना हो तो भी मुझे भविष्य में किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े। एक्ट्रेस ने साफ शब्दों में कहा कि मुझे शादी में ज्यादा भरोसा नहीं है। भुवन से बात करते हुए शहनाज ने इस बारे में भी बताया कि उन्होंने एक नया घर भी अपने लिए हाल ही में खरीदा है। उन्होंने भुवन को भी अपने घर में इनवाइट भी किया है।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire

source