डाक पार्सल के वाहन से शराब की तस्करी, 11 लाख की अवैध शराब पुलिस ने की जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

राजस्थान के अजमेर जिले की जवाजा थाना पुलिस ने मंगलवार को डाक पार्सल वाहन से 330 अवैध पेटी शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत करीब 11 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जवाजा थाना के उप निरीक्षक मानवेंद्र सिंह ने बताया कि डाक पार्सल वाहन में शराब ले जाने की सूचना कांस्टेबल रिछपाल चौधरी को मिली थी। जिसके आधार पर थाने की टीम ने नाकाबंदी कर डाक पार्सल वाहन को रोक लिया।
इस दौरान पुलिस ने उसके पास से 330 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की। जिसकी कीमत करीब 11 लाख रुपए है। पुलिस ने जयपुर के मालवीय नगर निवासी शराब तस्कर सुरेंद्र सिंह राठौर (38) पुत्र प्रभु सिंह राठौर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उससे अवैध शराब के बारे में पूछताछ कर रही है
राजस्थान विधानसभा चुनावों में किस पार्टी की बनेगी सरकार ?
View Results
Enter your email address below to subscribe to our newsletter