news website
संदेश न्यूज। कोटा. रेल प्रशासन की ओर से दीपावली-छठ पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त यातायात क्लीयर करने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेलवे ने कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य दो-दो ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय किया है। यह ट्रेन कोटा ले प्रारम्भ होकर सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिंडौनसिटी एवं भरतपुर स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी।
स्पेशल ट्रेन (09817) कोटा से दो ट्रिप के लिए शुक्रवार और बुधवार (21 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर) को कोटा स्टेशन से 6:40 बजे प्रस्थान कर सवाईमाधोपुर 8:03 बजे, गंगापुरसिटी 8:50 बजे, हिण्डौनसिटी 9:26 बजे, भरतपुर 11:08 बजे, अछनेरा जंक्शन 11:40 बजे और दूसरे दिन 8:00 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन (09818) दानापुर से दो ट्रिप के लिए शनिवार और गुरुवार को (22 अक्टूबर एवं 27 अक्टूबर) को दानापुर स्टेशन से 9:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन अछनेरा जंक्शन 8:15 बजे, भरतपुर 9.20 बजे, हिण्डौनसिटी 10:14 बजे, गंगापुरसिटी 10:52 बजे, सवाईमाधोपुर 11:43 बजे और तीसरे दिन मध्यरात्रि को 2:00 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी।
कोच कम्पोजीशन : इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 2 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 13 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 2 एसएलआरडी सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
गाड़ी के ठहराव: रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सवाईमाधोपुर, गंगापुरसिटी, हिण्डौनसिटी, भरतपुर, अछनेरा जंक्शन, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुरखाबाद, कन्नौज, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर रुकेगी।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
This is the News Website by Chambal Sandesh
Rajasthan, Kota
THIS IS CHAMBAL SANDESH YOUR OWN NEWS WEBSITE
Chambal Sandesh