The Kerala Story की टिकट बुक नहीं कर पाया फैन, अदा शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट

द केरल स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा।
The Kerala Story: बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा (Adah Sharma) ने द केरल स्टोरी (The Kerala Story) से अपनी खास पहचान लोगों के बीच कायम की है। एक्ट्रेस फिल्म की सफलता को खूब एंजॉय करती नजर आ रही हैं। अदा की एक्टिंग की सराहना भी फैंस खूब कर रहे हैं। फिल्म ने 175 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन (The Kerala Story Collection) कर लिया है। फिल्म को पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म की रिलीज से बैन को हटा दिया है। इसके बाद अदा ने उम्मीद जताई है कि फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज साझा की है। इसमें देखा जा सकता है कि अदा मुस्कराते हुए टॉप और स्कर्ट पहने जमीन की ओर देखती नजर आ रही हैं। दूसरी फोटोज में अदा ने सफेद साड़ी पहनी और अपने हाथ को लगे पर लगाए नजर आ रही हैं। इस पोस्ट के कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा कि बधाई हो आपको, हम सभी को TheKeralaStory सक्सेस ऑल योर। जल्द ही पश्चिम बंगाल में फिल्म रिलीज होने वाली है।
यहां पढ़ें: The Kerala Story की अदा शर्मा को बदलना पड़ा असली नाम, सालों बाद खुलासा
अदा शर्मा को हाल ही में डायरेक्टर सुदीप्तो सेन के साथ कोलकाता में लोगों से मुलाकात करते देखा गया था। एक्ट्रेस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि धन्यवाद कोलकाता, हमें सोशल मीडिया पर बहुत सारे मैसेज मिले, हम आप सभी से मिलने आए और मुझे उम्मीद है कि द केरल स्टोरी को पश्चिम बंगाल में जल्द ही सिनेमाघरों में अनुमति दी जाएगी।
Thank u Kolkata ❤️ we got sooooo many messages on social media we came to meet you all and I hope #TheKeralaStory is allowed into theatres soon in West Bengal pic.twitter.com/e49Iu4INpZ
Also Read: विवादों पर अदा शर्मा का बयान, कहा- यौन शोषण को कैसे साबित करेंगे
द केरल स्टोरी एक्ट्रेस ने अपने फैन के एक ट्वीट का जवाब भी दिया है। फैन ने एक्ट्रेस को टैग करते हुए बताया कि वो चेन्नई और कोलकाता में फिल्म की टिकट बुक नहीं कर पा रहा है। अदा ने हैरानी के साथ पूछा कि अभी भी नहीं कर पा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने हार्ट ब्रेक वाली इमोजी पोस्ट की।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire