The Kerala Story की कमाई में फिर आया उछाल, 16वें दिन किया इतना कारोबार

द केरल स्टोरी फिल्म फाइल फोटो।
The Kerala Story Collection Day 16: सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की निर्देशित फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) कमाई के तमाम रिकॉर्ड तोड़ रही है। समय के साथ अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म के कलेक्शन में भी उछाल देखा जा रहा है। 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई द केरल स्टोरी की शुरुआत देखकर किसी को नहीं लगा था कि यह फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की राह पर चल पड़ेगी। हालांकि, दर्शकों के प्यार और मूवी की कहानी की बदौलत केरल पर बनी यह फिल्म थिएटर्स में शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। शनिवार को भी फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी हुई है।
40 करोड़ के बजट (The Kerala Story Budget) में बनी फिल्म ने कलेक्शन के मामले में तमाम बिग स्टार्स फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इस फिल्म से अदा शर्मा को पहचान मिली और यह उनके करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म भी बन गई हैं। विवादों के बीच घिरे रहने का फायदा भी द केरल स्टोरी (The Kerala Story Controversy) को मिला है। आज देशभर में इस मूवी की चर्चा चल रही है। लोग परिवार के साथ जाकर फिल्म को देख रहे हैं।
डायरेक्टर सुदीप्तो सेन की फिल्म के कलेक्शन (The Kerala Story Collection) के 16वें दिन के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं। तीसरे शनिवार फिल्म की कमाई में उछाल देखा गया है। बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे शनिवार को 9 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। गौर करने की बात है कि द केरल स्टोरी ने अपने बजट से तीन गुना ज्यादा मुनाफा कर लिया है।
अब फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो ये 187.32 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। अगर दर्शक इसी तरह फिल्म को देखने के लिए पहुंचते रहे तो अदा शर्मा की फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।
यहां पढ़ें: The Kerala Story की टिकट बुक नहीं कर पाया फैन, अदा शर्मा ने ऐसे किया रिएक्ट
द केरल स्टोरी की स्टारकास्ट की लिस्ट में अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी का नाम शामिल है। दर्शकों ने इनकी एक्टिंग को भी काफी ज्यादा पसंद किया है। साथ ही लोगों ने फिल्म की कहानी को भी पसंद किया है। बता दें कि इस फिल्म में दिखाई गई घटनाओं पर लोग गंभीरता से बात भी कर रहे हैं। फिलहाल मेकर्स समेत स्टारकास्ट फिल्म की सफलता को खूब एंजॉय कर रहे हैं।
© Copyrights 2023. All rights reserved.
Powered By Hocalwire